NIA Raid in Uttar Pradesh: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े भोपाल टेरर फंडिंग मामले में उत्तर प्रदेश में दो स्थानों पर तलाशी ली है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को हुई छापेमारी का उद्देश्य एनआईए कोर्ट द्वारा मामले में पहले से ही गिरफ्तार और चार्जशीट किए गए 10 आरोपियों से जुड़े लोगों और साजिशों को पता लगाना था।
एजेंसी ने पकड़े थे ये आरोपी
समाचार एजेंसी के मुताबिक, एनआईए ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से छह बांग्लादेशी नागरिक हैं और जेएमबी के सक्रिय कैडर हैं। बुधवार को संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस (मोबाइल फोन), सिम कार्ड, बैंक पासबुक और पहचान दस्तावेज जब्त किए गए हैं। वर्तमान में जिन दस्तावेजों की जांच की जा रही है, वे पैसों के हस्तांतरण से संबंधित हैं।
The National Investigation Agency (NIA) conducted searches at two locations in Uttar Pradesh in the Bhopal terror funding case involving the proscribed organization, JMB (Jamaat-ul-Mujahideen, Bangladesh).
— ANI (@ANI) May 25, 2023
---विज्ञापन---
ये सामान हुआ बरामद
एनआईए की जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए सभी 10 आरोपी भारतीय मुस्लिम युवाओं को प्रभावित करने, कट्टरपंथी बनाने और देश में हिंसक घटनाओं के लिए प्रेरित करने मामलों में शामिल थे। एनआईए ने कहा कि वे जिहादी साहित्य, भड़काऊ वीडियो और बयानों (बायन्स) को वायरल कर रहे थे। जेएमबी, अल-कायदा और तालिबान समेत विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से भी जुड़े हुए थे।
इन राज्यों में लोगों के संपर्क में थे आरोपी
जांच एजेंसी की ओर से कहा गया है कि वे हिंसक जिहाद के माध्यम से भारत में शरीयत आधारित इस्लामी शासन लाने के लिए आतंकवादी संगठनों के साथ गठबंधन की साजिश रच रहे थे। आरोपियों ने अपने सह-आरोपियों के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और असम समेत अलग-अलग राज्यों में संपर्क स्थापित कर रखा था।