Ghaziabad News: एनसीआर में घर खरीदने का मन बना रहें हैं तो यह खबर आपके काम की है. गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत एक नई आधुनिक टाउनशिप हरनंदीपुरम विकसित की जा रही है. इस परियोजना के पहले चरण में लगभग पांच गांवों की 350 हेक्टेयर भूमि पर विकास कार्य किया जाएगा. किसानों की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने की योजना बनाई है, ताकि किसान सीधे अपनी समस्याएं को बता सकें. जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह के अनुसार, भूमि किसानों की सहमति से खरीदी जा रही है और उम्मीद है कि बहुत जल्द सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी.
336 हेक्टेयर खरीदी जानी है किसानों से जमीन
इस नई टाउनशिप के लिए कुल 336 हेक्टेयर भूमि किसानों से खरीदी जानी है. वहीं 14 हेक्टेयर भूमि पहले से ही प्राधिकरण के पास उपलब्ध है. हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा दर पर किसानों से भूमि खरीदी जाएगी. जिससे उन्हें उचित लाभ मिल सके. जीडीए द्वारा तैयार इस योजना के प्रारूप को जिला प्रशासन से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. इसके बाद बैनामा की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. अब तक लगभग 90 हेक्टेयर भूमि की खरीद पूरी हो चुकी है या प्रक्रिया में है.
यह भी पढ़ें- GDA से खरीदें गाजियाबाद में प्लॉट, कल ई-नीलामी, जानें कितने बजे से होगा आयोजन
रोजगार के अवसर होंगे पैदा
बाकि बची 246 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के लिए जीडीए की टीमें लगातार गांव-गांव जाकर किसानों से आपसी सहमति बना रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि परियोजना पूरी तरह स्वैच्छिक भागीदारी के आधार पर आगे बढ़ाई जा रही है, ताकि किसी भी किसान को किसी प्रकार की असुविधा न हो. हरनंदीपुरम टाउनशिप के तहत आवासीय, वाणिज्यिक और हरित क्षेत्र के साथ-साथ बेहतर सड़क, जल निकासी और परिवहन सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा. यह परियोजना न केवल क्षेत्र के शहरीकरण को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसरों को भी पैदा करेगी.
यह भी पढ़ें- सराय काले खां और निजामुद्दीन के लिए गुड न्यूज, दो साल बाद खुला फुट ओवर ब्रिज










