---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘कथावाचक अनिरुद्धाचार्य में बुद्धि है कम’, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने लगाई क्लास

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर अब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान भी भड़क गई हैं। बबीता चौहान ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य का बयान बताता है कि वो महिलाओं के बारे में किस तरह सोचते हैं। महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर उन पर कार्यवाही होनी चाहिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 26, 2025 17:18
Uttar Pradesh News, Narrator Aniruddhacharya, State Women Commission Chairperson Babita Chauhan, Uttar Pradesh, Vrindavan, Narrator Aniruddhacharya Statement, Latest News, Aniruddhacharya Viral Video, उत्तर प्रदेश समाचार, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान, उत्तर प्रदेश, वृंदावन, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का बयान, ताजा खबर
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान

वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। इस बार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कथावाचक पर भड़क गई हैं। उन्होंने कथावाचक की क्लास लगा दी। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा, ‘ ऐसे बयान महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और समाज में गलत संदेश देते हैं। उन्होंने काफी गंदी और घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है। ऐसे में या तो उनमें बुद्धि नहीं है या उन्हें कम समय में मिली शोहरत हजम नहीं हो रही है।’

माफी मांगने से काम नहीं चलेगा

बबीता चौहान ने आगे कहा, ‘कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का ये बयान विनाश काले विपरीत बुद्धि वाला है। महिलाओं के लिए इससे ज्यादा घटिया शब्दों का चयन नहीं हो सकता है। अब माफी मांगने से काम नहीं चलेगा। कथावाचक के बयान को संज्ञान में लेकर उन पर कार्यवाही की जानी चाहिए।’ इससे पहले कई महिला संगठन से कथावाचक के बयान को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर प्रदर्शन कर चुके हैं। महिलाओं का गुस्सा बढ़ने के बाद कथावाचक ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है, लेकिन उनकी मुश्किलें बरकरार हैं।

---विज्ञापन---

सोनम रघुवंशी को लेकर महिलाओं पर किया कमेंट

दरअसल, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने सोनम रघुवंशी मामले को लेकर महिलाओं पर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि 25 साल की लड़की 4 जगह मुंह मार चुकी है। उन्होंने अपने इस बयान सोनम रघुवंशी का जिक्र करते हुए कहा कि वह लड़के के साथ हनीमून मनाने गई थी, लेकिन वो किसी और के साथ रह चुकी थी। वो ड्रम वाला केस भी ज्यादा पुराना नहीं हुआ है। उनके इसी बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो गया। जिसके बाद महिलाओं में गुस्सा बढ़ गया। बताया जा रहा है कि यह विवाद इतना बढ़ गया कि कथावाचक के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज हो गया।

कथावाचक ने अपने बयान पर दी सफाई

सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक महिलाओं के बढ़ते गुस्से को देखते हुए कथावाचक ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारी कुछ बहनें नाराज हैं इस बात के लिए क्योंकि उन लोगों ने आधी एक वीडियो देखी है। उन्होंने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि देखो बात कही जाती है कि कुछ लड़कियां कुछ लड़कियां कैसी होती है, कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो लिव-इन में रहती हैं। अगर वो किसी के भी घर की बहू बनकर जाएंगी तो आप ही बताइए क्या वो रिश्ते को निभा पाएंगी।

First published on: Jul 26, 2025 05:18 PM

संबंधित खबरें