Namami Gange Project: उत्तर प्रदेश के इटावा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के गोदाम से लाखों रुपये के सामान की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि भरथना कोतवाली क्षेत्र में तहसील मुख्यालय के पास शनिवार रात आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने जल जीवन मिशन परियोजना का 37 लाख रुपये का माल चुरा लिया।
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने गोदाम में तैनात दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया। जानकारी के बाद पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। जल जीवन मिशन परियोजना के एडमिन मैनेजर अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ”पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Etawah, UP | Unidentified miscreants stole goods belonging to Jal Jeevan Mission project
Brass items have been stolen from the godown, which cost around Rs 37-38 lakhs. The guard says 4-5 people were involved in the incident: AK Srivastava, Admin Manager of the project (05.03) pic.twitter.com/zHlshS4J7K
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2023
फॉरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल
पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए फिंगर एक्सपर्ट टीम और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की है। पुलिस ने घटनास्थल पर तैनात सुरक्षा गार्डों से भी पूछताछ की। उधर, घटना की सूचना मिलते ही कानपुर के महानिरीक्षक (आईजी), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन परियोजना के तहत गोदाम में पीतल का कुछ सामान रखा हुआ था। इन सामानों में से करीब 58 बॉक्स गायब हैं। कुछ अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।