धमेंद्र कुमार, मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक महिला को उसके पति द्वारा पहले तीन तलाक देने और फिर अपने भाई के साथ हलाला करने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि इसके बाद फिर से उसे फोन पर तीन तलाक दिया गया। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
दरसअल, मंगलवार को चरथावल थाने में एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ पहुंची। महिला ने अपने पति पर मार पिटाई करने और घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे फोन पर तीन तलाक दिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए।
ब्रेकिंग: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन तलाक और हलाला का सनसनीखेज मामला! महिला को पति ने पहले तीन तलाक दिया, फिर भाई के साथ हलाला कराया और फिर से फोन पर तीन तलाक दिया! पुलिस ने जांच शुरू की! #तीनतलाक #हलाला #मुजफ्फरनगर #उत्तरप्रदेश #BreakingNews @muzafarnagarpol @Uppolice pic.twitter.com/Wh0iovzu7T
---विज्ञापन---— Shivang Timori (@shivangtimori) March 25, 2025
महिला का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद से ही दहेज की मांग करता था
जानकारी के मुताबिक शामली जनपद के कच्ची गढ़ी गांव निवासी इस महिला की शादी करीब 7 वर्ष पूर्व चरथावल थाना क्षेत्र के हसनपुर लुहारी गांव के युवक से हुई थी। दोनों के 3 वर्षीय एक लड़का और 1 वर्षीय एक लड़की है। महिला का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद से ही दहेज की मांग करता था।
तलाक के बाद देवर के साथ कराया गया हलाला
दहेज न लाने पर पति उसके साथ मारपीट करता था। पीड़ित महिला का आरोप है कि 1 साल पूर्व उसके पति ने उसे फोन पर तीन तलाक देकर आजाद कर दिया था। जिसके बाद दोनों परिवारों में बैठकर समझौता हुआ था और फिर उसका हलाला उसके देवर के साथ कराकर दोबारा उसका निकाह उसके पूर्व पति से ही करवा दिया गया।
महिला को उसके पति ने फोन पर दिया तीन तलाक
महिला का आरोप है कि इसके बाद फिर उसका पति उसे मारता था। अब करीब एक महीना पूर्व उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद से वह चरथावल कस्बे में अपनी बहन के यहां रह रही है। महिला का कहना है कि 2 दिन पूर्व उसके पति का फोन आया था जिस पर उसने मोबाइल का स्पीकर खोलकर सारा झगड़ा आज ही समाप्त करने की बात कही और फिर उसे तीन बार तलाक बोलकर उसे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: संभल में ब्लॉक प्रमुख ने क्यों BJP नेता गुलफाम सिंह की कराई हत्या? पुलिस का बड़ा खुलासा