उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से धर्म परिवर्तन का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 15 साल के लड़के को पहले बहला-फुसलाकर और फिर धमका कर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया। लड़के को डराकर कलमा पढ़ाया, मांस खिलाया और फिर नाई को बुलाकर उसका खतना भी करा दिया। जैसे ही इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठन को हुई, उनके कार्यकर्ता लड़के को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और केस दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाने में हुआ बवाल
यह मामला जिले के थाना सिविल लाइंस कोतवाली का है। यहां पुलिस स्टेशन में उस वक्त हंगामा हो गया जब हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता एक नाबालिग लड़के को लेकर थाने पहुंचे। संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले 15 साल के लड़के को एक मुस्लिम व्यक्ति ने पहले कलमा पढ़ाया, फिर मांस खिलाने के साथ-साथ उसका खतना भी कराया।
नाबालिक बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी सहित 2 को भेजा गया जेल pic.twitter.com/5kEUTY0jOR
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) March 27, 2025
---विज्ञापन---
पिता को बेटे ने बताई सच्चाई
नाबालिग के पिता ने बताया कि उनका बेटा हर रोज राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में खेलने जाता था। पिछले कुछ दिन से वह गुमसुम रह रहा था। काफी पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया। फिर बुधवार को प्यार से पूछने पर बेटे ने बताया कि कुछ समय पहले रेलवे स्टेशन के पास उसकी इमरान से मुलाकात हुई। इमरान हमेशा उससे मीठी-मीठी बातें करता था। कई बार उसने पैसे भी दिए। इससे वह लालच में आ गया। एक दिन इमरान उसे रुड़की स्थित पिरान कलियर ले गया। यहां उसने नाबालिग को मुसलमान बनने का लालच दिया। जब उसने मना किया, तो वह उसे धमकाने लगा।
कलमा पढ़ाया और खतना कराया
इसके बाद लड़के को कलमा पढ़ाया गया और मांस खिलाया गया। वहां से वापस लौटने पर होली एंजिल स्कूल के पास अंसारी रोड पर मांगेराम नाई से खतना करा दिया गया। पिता का आरोप है कि उस व्यक्ति ने उनके बेटे को हलीम भी खिलाया और उसका नाम सूफियान रख दिया। उसने खतना करने के बाद नाबालिग को 2 हजार रुपये दिए और किसी को यह बात न बताने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: गुजरात में दिखा मौसम का दोहरा रूप; 7 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार, कैसा होगा अगले 7 दिन का मौसम
सऊदी अरब भेजने की थी तैयारी
उन्होंने बताया कि इमरान ने उनके बेटे से कहा कि अब तू पक्का मुसलमान बन गया है। रोजाना मस्जिद में नमाज अदा किया कर। पिता ने बताया कि इमरान के साथ रहने वाला नूर अली उनके बेटे को दिल्ली के कैलाश कालोनी सेक्टर-65 ले गया। यहां एक अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया। इसके बाद उसने कहा कि अब पासपोर्ट बनवाकर दोनों सऊदी अरब चले जाएंगे। सऊदी अरब का नाम सुनते ही किशोर घबरा गया, जिससे आज उसने अपनी चुप्पी तोड़ी और इस पूरी घटना के बारे में अपने परिवार को बताया।