---विज्ञापन---

हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में चाकू लेकर घुसा, नर्स के साथ की गंदी बात.. CCTV में कैद हुई वारदात

Muzaffarnagar Man Molest Nurse Entering Emergency Ward: मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक शख्स ने नर्स के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 19, 2023 16:52
Share :
हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में चाकू लेकर घुसा, नर्स के साथ करने लगा छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई वारदात

 Muzaffarnagar Man Molest Nurse Entering Emergency Ward: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल, यहां के एक जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक शख्स ने महिला नर्स के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। साथ ही चाकू के बल पर उसे धमकाया। जब इस घटना के बारे में हॉस्पिटल के स्टाफ को पता चला तो उन्होंने उसे पकड़कर पीटा दिया। साथ ही पुलिस को कॉल कर इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

स्टाफ ने पकड़कर शख्स की पिटाई की

बता दें कि यह घटना 18 नवंबर की है। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जब आरोपी शख्स नर्स के साथ छेड़छाड़ करने लगा तो महिला ने शोर मचाया। इसके बाद जैसे ही एक पुरुष कर्मचारी नर्स के बचाव में आया तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, मौके पर अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई की और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दर्दनाक! 9 महीने की मासूम और मां को लगा हाई-वोल्टेज करंट, दोनों की मौके पर ही मौत, मामले में जांच शुरू

बता दें कि एक महीने पहले यूपी के गाजियबाद के डासना की एक कॉलोनी में नर्स के साथ मारपीट और कपड़े फाड़ने की घटना सामने आई थी। पीड़ित नर्स ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाला अशोक देर रात तेज आवाज में गाने बजा रहा था। पीड़िता के बीमार दादा ने जब अशोक से आवाज धीमी करने की कहा, तब अशोक और उसके भाई सहित पांच लोगों ने पीड़िता के दादा की पिटाई कर दी। अपने दादा को बचाने आई पीड़िता पर भी हमला कर उसके कपड़े फाड़ दिए और सिर में ईट मार दी, जिस कारण वह घायल हो गई।

ये भी पढ़ें: प्यार-धोखा और मर्डर? नहर के किनारे रनिंग कर रही महिला टीचर की हत्या, गले पर 11 बार वार, हत्यारे को उम्रकैद

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 19, 2023 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें