मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन खुलासे हो रहे हैं और केस की परतें खुल रही हैं। जेल में बंद मुस्कान और साहिल से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसी बीच खबर आई है कि मुस्कान ने बताया है कि उसने क्यों अपने पति को मारा और साहिल ने उसका कैसे साथ दिया? मुस्कान ने अब अपने जुर्म से पर्दा हटा दिया है और बता दिया है पूरे हत्याकांड का सच। आइए आप भी जान लीजिए कि कैसे मुस्कान ने अपने ऊपर जान छिड़कने वाले सौरभ की जान ले ली वो भी प्रेमी के चक्कर में।
मुस्कान ने सौरभ को क्यों मारा?
मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत को 3 मार्च की रात मार डाला था। उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी वजह भी सामने आ गई है। मुस्कान ने बताया कि वो प्रेमी साहिल के संग नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहती थी, लेकिन सौरभ ऐसा करने नहीं दे रहा था वो उसे तलाक भी नहीं दे रहा था। मुस्कान की जिंदगी में सौरभ लगातार दखल दे रहा था जो उसे पसंद नहीं आ रहा था। ऐसे में उसने उसे रास्ते से हटाना ही सही समझा और मार डाला।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे बच्चे को बचा लो’ – रोती मां की गुहार, रेयर बीमारी से जूझ रहे मासूम को चाहिए मदद
तलाक की दे चुकी थी अर्जी
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि वो सौरभ के साथ नहीं रहना चाहती थी। उसने साल 2021 में तलाक की अर्जी भी दी थी और मुकदमा भी शुरू हो गया था। साहिल उसके बचपन का दोस्त था जो उससे इस दौरान फिर से मिल गया। मुस्कान ने साहिल संग आगे की जिंदगी के सपने देखने शुरू कर दिए और तलाक के बाद उसी के साथ रहने का मन बना लिया। बात तब बिगड़ी जब सौरभ ने मुस्कान को तलाक देने से इंकार कर दिया।
सौरभ मुस्कान की कर रहा था जासूसी
मुस्कान ने बताया कि सौरभ ने तलाक देने से इंकार कर दिया और वो उस पर निगरानी रखवाने लगा। इस बात से वो परेशान हो गई और उसका गुस्सा बढ़ने लगा। सौरभ ने इस काम के लिए किसी जासूस की नहीं बल्कि अपने करीबी दोस्त की मदद ली थी। मुस्कान ने पूछताछ में बताया कि हत्या वाली रात भी इसी बात को लेकर बहस छिड़ी और उसने सौरभ से तलाक मांगा तो उसने मना कर दिया।
हत्या में साहिल ने दिया था मुस्कान का साथ
हालांकि उन्होंने पहले ही हत्या की प्लानिंग की हुई थी, ऐसे बहस के बाद गुस्सा और भी भड़क गया और मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने सौरभ के खाने में नशीली दवा मिलाई और फिर बेहोशी की हालत में ही उसे मार डाला। इसके बाद उसके शरीर के कई टुकड़े किए और उसे नीले ड्रम में डाल उन्हें सीमेंट से जमा दिया। मुस्कान इतनी शातिर थी कि उसने सौरभ के परिवार वालों को गुमराह करने के लिए सौरभ का मर्डर करने के बाद उसी के फोन से उसके घरवालों को मैसेज किया कि वो बाहर घूमने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जेलर ने साहिल के बालों पर चलवाई कैंची, जेल से सामने आया नया वीडियो