Mukhtar Ansari Death Latest Update : माफिया मुख्तार अंसारी को पहले से अंदेशा हो गया था कि वो बांदा जेल में ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेगा। मुख्तार अंसारी का वो डर सच हो गया। बांदा जेल में अचानक तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार शाम उन्हें मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां हार्ट अटैक के कारण उन्होंने आखिरी सांस ली। मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कांग्रेस ने यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने जांच की मांग की
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जेल में मुख्तार अंसारी की मौत बीजेपी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। इससे पहले एक आरोपी मुन्ना बजरंगी जेल में ठोक दिया गया था। तमाम आरोपी अस्पताल जाने वक्त मार दिए जाते हैं। क्या ये उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था है। क्या इस तरह से शासन प्रशासन चलेगा। इस तरीके से जेल चलेगी। मुख्तार अंसारी ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। देश कानून से चलना चाहिए, सजा देने का काम अदालत का है।
यह भी पढे़ं : मुख्तार अंसारी की क्राइम कुंडली: पूर्वांचल का डॉन कैसे बना देश के खतरनाक गिरोह का सरगना?
#WATCH | On the death of Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari after suffering a cardiac arrest, Congress leader Surendra Rajput says, "Today Mukhtar Ansari's death in the jail raises a big question BJP-led UP Government…This should be investigated thoroughly so that… pic.twitter.com/SQzlRHPlc7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024
तेजस्वी यादव ने भी उठाए सवाल
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। ये न्यायसंगत और मानवीय नहीं है। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी इसे गंभीरता से नहीं…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 28, 2024
पप्पू यादव ने बताई सांस्थानिक हत्या
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की सांस्थानिक हत्या कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है। इसका स्वतः संज्ञान लें, उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो। कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है। उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया गया था। देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक है।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
इसका स्वतः संज्ञान लें! उनके
दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो।कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे
उन्हें धीमा ज़हर दिया जा रहा है
उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप
लगाया गया था। देश की संवैधानिक
व्यवस्था के लिए अमिट कलंक! https://t.co/PuiXloILyB— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 28, 2024
अमिताभ ठाकुर ने न्यायिक जांच की मांग की
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत के क्रम में उन्हें धीमे जहर दिए जाने सहित अन्य आरोपों की हाई कोर्ट की सीटिंग जज से न्यायिक जांच करवाई जाए।
भाई अफजाल ने जताई थी मुख्तार की हत्या की आशंका
गौरतलब है कि मंगलवार देर रात को भी मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। आधी रात को उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। भाई अफजाल अंसारी ने मुख्तार की हत्या की आशंका जताते हुए मुख्तार को किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने की मांग की थी। मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर दो दिन पूर्व ही शासन ने एक जेलर और दो डिप्टी जेल को निलंबित किया था। मुख्तार ने जज को लिखे अपने प्रार्थना पत्र में कहा था कि उसे 19 मार्च को जो खाना दिया गया था, उसे खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी।
यह भी पढे़ं : जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत, यूपी में धारा 144 लागू, सड़कों पर उतरी पुलिस
मुख्तार अंसारी ने स्लो प्वाइजन देने का लगाया था आरोप
अपनी वर्चुअल पेशी में माफिया मुख्तार अंसारी ने न्यायालय में जेल प्रशासन पर स्लो प्वाइजन देने का आरोप लगाया था। पिछले तकरीबन एक हफ्ते से लगातार मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब चल रही थी। रात में ज्यादा सीरियस होने पर गुपचुप तरीके से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।