---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

51 हजार से अधिक किसानों से किया गया धान क्रय 3.01 लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीद

लखनऊ14 नवंबरः पहली अक्टूबर से पश्चिम व पहली नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान खरीद शुरू हुई थी. योगी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल अन्नदाता किसान निरंतर इससे जुड़ रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 15, 2025 12:46

14 नवंबर तक 51,361 किसानों से 3.01 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद हो चुकी है. धान (कॉमन)-2369 व (ग्रेड-ए) की खरीद 2389 रुपये प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो रही है. खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक धान खरीद सत्र के लिए शुक्रवार तक 3,82,997 किसानों का पंजीकरण किया गया है. वहीं 51,361 किसानों से 3.01 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई.अब तक प्रदेश में 4139 क्रय केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है.

सीएम योगी के निर्देश पर 48 घंटे में किसानों को किया जा रहा भुगतान

---विज्ञापन---

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान किया जा रहा है.

किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा. वहीं बिचौलियों को रोकने व पारदर्शिता बरतते हुए क्रय केंद्रों पर मोटे अनाज की खरीद ई-पॉप (इलेक्ट्रॉनिक प्वॉइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से पहले की भांति किसानों का बायोमीट्रिक सत्यापन के जरिए ही होगी.किसान अपनी समस्याएं टोल फ्री नंबर 18001800150 पर जानकारी ले सकते हैं या अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

---विज्ञापन---

पहली अक्टूबर से पश्चिम उत्तर प्रदेश व पहली नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में हो रही खरीद

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, झांसी व लखनऊ संभाग के जनपद (लखीमपुर खीरी, हरदोई व सीतापुर) में पहली अक्टूबर से धान खरीद हो रही है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के अयोध्या, आजमगढ़, कानपुर, चित्रकूट, देवीपाटन, प्रयागराज, गोरखपुर, मीरजापुर, बस्ती, वाराणसी व लखनऊ संभाग के उन्नाव, रायबरेली व लखनऊ में पहली नवंबर से धान खरीद हो रही है.

First published on: Nov 15, 2025 12:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.