---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP: उर्जा मंत्री के इवेंट में गई बिजली तो दिखाई पावर, 5 बड़े अधिकारी सस्पेंड

नगर विकास और उर्जा मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को मुरादाबाद सर्किट हाउस सभागार में नगरीश् विकास विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इसके बाद वह गांधी पार्क के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इसी दौरान बिजली चली गई और कार्यक्रम करीब 10 मिनट तक रूक गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 20, 2025 23:36
Moradabad News, Uttar Pradesh News, AK Sharma, Suspend, PVVNL MD Isha Duhan, Energy Minister AK Sharma, Officer Suspended, Uttar Pradesh, मुरादाबाद समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार, एके शर्मा, निलंबित, पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, अधिकारी निलंबित, उत्तर प्रदेश
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर समय-समय पर बवाल मचा रहता है। इस पर उर्जा मंत्री को भी गाहे-बगाहे सफाई देनी पड़ जाती है, लेकिन इस बार जो हुआ उसे मंत्री जी बर्दाश्त नहीं कर पाए। दरअसल, मुरादाबाद के एक कार्यक्रम में उर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में बिजली गुल हो गई। करीब 10 मिनट तक बिजली गुल होने से उर्जा मंत्री का पारा चढ़ गया। सूत्रों के अनुसार उर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों की क्लास लगा दी। जिसके बाद 5 बड़े अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया।

मंत्री ने अधिकारियों की लगाई क्लास

नगर विकास और उर्जा मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को मुरादाबाद सर्किट हाउस सभागार में नगरीश् विकास विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इसके बाद वह गांधी पार्क के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इसी दौरान बिजली चली गई और कार्यक्रम करीब 10 मिनट तक रूक गया। सूत्रों के अनुसार, इसके बाद उर्जा मंत्री ने बिजली अधिकारियों को क्लास लगा दी। कई अधिकारियों को उन्होंने जमकर सुनाया। जिसके बाद उन्होंने पीवीवीएनएल एमडी से इस पर बात की और एक्शन लेने को कहा।

 5 बड़े अफसरों पर गिरी गाज

उर्जा मंत्री की बैठक खत्म होने के बाद पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एमडी ईशा दुहन ने चीफ इंजीनियर अरविन्द सिंघल, SE सुनील अग्रवाल, EE प्रिंस गौतम, SDO राणाप्रताप और JE ललित कुमार को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इन सभी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

First published on: Jul 20, 2025 11:08 PM