---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मुरादाबाद पुलिस का गजब खुलासा, ‘100 रुपये’ की लूट का पर्दाफाश करने पर दिया 10 हजार का इनाम

Uttar Pradesh Moradabad News : उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने 100 रुपये की लूट का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाशों ने बीती 4 अप्रैल को एक कारोबारी के बेटे को बंधक बनाकर 100 रुपये और मोबाइल फोन लूटा था।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Apr 7, 2025 17:40
miscreants arrested
miscreants arrested

सरफराज सैफी, मुरादाबाद 

Uttar Pradesh Moradabad News : उत्तर प्रदेश पुलिस हजारों और लाखों रुपये लूट का खुलासा करती रही है। इस बार प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए गजब खुलासा किया है। दरअसल, पुलिस ने 100 रुपये लूट का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को भी 10 हजार रुपये के इनाम से नवाजा है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा किया गया खुलासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

---विज्ञापन---

4 अप्रैल को घर में घुसकर लूटे थे 100 रुपये

दरअसल, थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के जिगर कॉलोनी में एक्सपोर्टर अख्तर हुसैन परिवार के साथ रहते हैं। 4 अप्रैल को उनके के बेटे नासिर के घर में लूट की घटना हुई थी। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कई टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी। सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 60 रुपए, एक चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया है।

---विज्ञापन---

इस तरह 100 रुपये और मोबाइल लूटा

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि घटना के समय एक बदमाश मकान की छत से घर में दाखिल हुआ था। जिसके बाद बाकी के 3 लुटेरे घर में आ गए। हाथ में चाकू लेकर घर के मालिक को उठाया और गर्दन पर चाकू रखकर घर में रखे पैसे पूछने लगे। बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला, लेकिन 100 रुपये का अलावा कुछ नहीं मिला।

पीड़ित को बाथरूम में बंद कर हुए फरार

एसपी सिटी ने बताया कि इसके बाद चारों बदमाश पीड़ित को बाथरूम में बद करके 100 रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित किसी तरह घर से बाहर आए और परिजनों को इस बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

टीम को 10 हजार रुपये इनाम

एसपी सिटी ने बताया कि इस घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। घटना में शामिल तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बाकी एक आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।


First published on: Apr 07, 2025 05:40 PM

संबंधित खबरें