---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

इस नदी की भी बदलेगी सूरत, खर्च होंगे 1000 करोड़ रुपये

Uttar Pradesh Ghaziabad News : दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद में हिंडन नदी की हालत बहुत खराब है। हिंडन नदी की इस दयनीय हालत को सुधारने के लिए दिशा के चेयरमैन सांसद अतुल गर्ग ने जिम्मा उठाया है। उनका कहना है कि लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर हिंडन रिवर फ्रंट बनाया जाएगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 24, 2025 19:52
hindon river
hindon river

Uttar Pradesh Ghaziabad News (जुनेद अख्तर) : नोएडा और गाजियाबाद से गुजरने वाली हिंडन नदी की सूरत बदलने वाली है। बताया जा रहा है कि मैली हिंडन को साफ करने के लिए सिंचाई विभाग के साथ मिलकर गाजियाबाद नगर निगम कार्ययोजना तैयार कर रहा है। हिंडन को साफ करने और इसे संवारने के लिए करीब एक हजार करोड़ कार्ययोजना तैयार की गई है। 75 फीसदी बजट केंद्र सरकार और 25 फीसदी बजट राज्य सरकार खर्च करेगी। साथ ही नदी के किनारे वाली जगहों को भी सुंदर बनाया जाएगा।

सरकार से दिलाया जाएगा खर्च

---विज्ञापन---

केंद्र सरकार की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के चेयरमैन सांसद अतुल गर्ग ने हिंडन की स्थिति पर चिंता जताई है। हिंडनी नदी की स्वच्छता और सुंदरता के लिए उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कार्ययोजना बनाकर स्वच्छ और सुंदर बनाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग की ओर से बताया कि पिछले दो साल पहले हिंडन से सिल्ट निकालने, स्वच्छ बनाने और रिवर फ्रंट बनाने के लिए करीब एक हजार करोड़ की कार्ययोजना तैयार की गई थी। डीपीआर शासन को भेजी गई थी। इस पर गाजियाबाद सांसद ने गर्ग ने कहा कि हिंडन को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जो भी खर्च आएगा उसे सरकार से दिलाया जाएगा। वहीं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार वर्ण ने बताया कि दो चार दिन में हिंडन को लेकर बनाई गई कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

सरकार से की जाएगी प्रभावी पैरवी

---विज्ञापन---

सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि हिंडन गाजियाबाद की पहचान है। कभी यहां लोग नहाते थे। पशुओं को पानी पिलाया जाता था। सिंचाई होती थी। आज हिंडन का पानी जहरीला बनता जा रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को हिंडन को जल्द से जल्द स्वच्छ सुंदर बनाने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि 75 फीसदी केंद्र सरकार और 25 फीसदी राज्य सरकार से बजट लिया जाएगा। हिंडन को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सांसद ने कहा कि जल्द ही सरकार को चिट्ठी लिखकर प्रभावी पैरवी की जाएगी। नगर निगम के अधिकारियों से इस कार्य में पूरा सहयोग करने के लिए कहा।

गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर होगी विकसित

महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि हिंडन नदी को लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर हिंडन रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। सिंचाई विभाग के साथ मिलकर काम किया जाएगा। नगर निगम सीमा में नदी में गिर रहे नालों को टैप कराया गया है। नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ ही भविष्य में बोटिंग की भी योजना है। शहर की जीवन रेखा रही हिंडन को पुराने स्वरूप में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ‘दिशा’ की बैठक में भी ‘दिशा’ चेयरमैन व सांसद अतुल गर्ग के सामने यह मुद्दा उठा था। सांसद ने भी हिंडन को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कृषि विभाग को निर्देशित किया है। इसके साथ ही बजट के लिए केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया है।

IPL 2025 में कौन सी टीम छू सकती है 300 का आंकड़ा?

View Results

बड़े नाले बिगाड़ रहे हिंडन की सेहत

हिंडन नदी लगातार प्रदूषित हो रही है। जुलाई 2024 के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनजीटी में जमा एक रिपोर्ट में जल निगम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बताया है कि हिंडन नदी से लगे हुए कुल 55 नाले चिन्हित किए गए हैं। जिनमें से 26 नाले सीधे हिंडन नदी में मिलते हैं। 17 नाले काली-पश्चिम (हिंडन की सहायक नदी) के माध्यम से हिंडन में मिलते हैं। 5 नाले धमोला (हिंडन की सहायक नदी) के माध्यम से हिंडन में मिलते हैं और 4 नाले कृष्णा (हिंडन की सहायक नदी) के माध्यम से हिंडन में मिलते हैं। 3 नाले सूखे पड़े हैं। इन नालों का दूषित पानी गिरने से हिंडन की सेहत खराब हो रही है। यह बात रिपोर्ट में कही गई है।

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 24, 2025 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें