---विज्ञापन---

इंसानों की जानवरों जैसी हकरत; गाजियाबाद में 12 लोगों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला

Brutality With Dog In Ghaziabad: गाजियाबाद में एक आवारा कुत्ते के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां 12 लोगों ने एक कुत्ते को पकड़कर पहले उसके पैर को बांध दिया, फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे मार डाला। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 31, 2023 08:14
Share :
brutality with dog, Animal Cruelty, Animal activists, Nehru Nagar, Dog killed in Ghaziabad, Sihani Police Station
Brutality With Dog In Ghaziabad: गाजियाबाद में एक आवारा कुत्ते के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां 12 लोगों ने एक कुत्ते को पकड़कर पहले उसके पैर को बांध दिया, फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे मार डाला। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

घटना के बाद पशु प्रेमियों और कार्यकर्ताओं के बीच सदमा और गुस्सा है। घटना गाजियाबाद के नेहरू नगर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अफवाह फैली थी कि एक आवारा कुत्ते ने किसी को काट लिया है। इसके बाद व्यक्तियों के एक समूह ने केवल अफवाहों के आधार पर आवारा कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। पूरे मामले का एक भयावह वीडियो सामने आया है। वीडियो में 12 लोग असहाय कुत्ते पर लाठियों से बेरहमी से हमला करते दिख रहे हैं।

वैधानिक चेतावनी- वीडियो के दृश्य विचलित कर सकते हैं।

पशु अधिकार कार्यकर्ता ने सिहानी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत

मामले की जानकारी और वीडियो देखने के बाद पशु अधिकार कार्यकर्ता और वकील आशीष शर्मा ने तत्काल कार्रवाई की और सिहानी पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शर्मा ने कहा कि किसी भी जानवर को नुकसान पहुंचाना अपराध है। मैंने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है और मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 और भारतीय दंड संहिता, 1860 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कहा जा रहा है कि कुछ अपराधियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

First published on: Jul 31, 2023 07:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें