घटना के बाद पशु प्रेमियों और कार्यकर्ताओं के बीच सदमा और गुस्सा है। घटना गाजियाबाद के नेहरू नगर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अफवाह फैली थी कि एक आवारा कुत्ते ने किसी को काट लिया है। इसके बाद व्यक्तियों के एक समूह ने केवल अफवाहों के आधार पर आवारा कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। पूरे मामले का एक भयावह वीडियो सामने आया है। वीडियो में 12 लोग असहाय कुत्ते पर लाठियों से बेरहमी से हमला करते दिख रहे हैं।
वैधानिक चेतावनी- वीडियो के दृश्य विचलित कर सकते हैं।
नेहरू नगर, गाजियाबाद
---विज्ञापन---लगभग 12 लोगों ने लाठियों से एक डॉग को तथाकथित काटने के ऊपर बेरहमी से मार दिया. @Uppolice @CMOfficeUP
सभी पर शीघ्र मुकदमा दर्ज किया जाए. @UPGovt
---विज्ञापन---सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार,
कुत्तों को लेकर जो भी कारवाई होगी कानून के मुताबिक होगी. @Min_FAHD@PMOIndia pic.twitter.com/eGf8WTX3zB
— Environment/Human (@EnviroHuman) July 29, 2023
पशु अधिकार कार्यकर्ता ने सिहानी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत
मामले की जानकारी और वीडियो देखने के बाद पशु अधिकार कार्यकर्ता और वकील आशीष शर्मा ने तत्काल कार्रवाई की और सिहानी पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शर्मा ने कहा कि किसी भी जानवर को नुकसान पहुंचाना अपराध है। मैंने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है और मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 और भारतीय दंड संहिता, 1860 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कहा जा रहा है कि कुछ अपराधियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।