Mirzapur Mutton War Politics : महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के साथ यूपी में भी उपचुनाव हो रहा है। इसे लेकर वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं और जनता के बीच जाकर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। इस बीच मिर्जापुर में बीजेपी सांसद की दावत में बकरे की बोटी पर मचे बवाल पर अब सियासत तेज हो गई है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद ने भाजपा पर निशाना साधा है।
मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। भदोही के बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने अपने समुदाय के लोगों को एकजुट करने के लिए एक दावत का आयोजन किया था, जिसमें बकरे की बोटी को लेकर बवाल मच गया। एक युवक ने बकरे की बोटी को लेकर खाना परोस रहे वेटर को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वहां का माहौल बिगड़ गया।
यह भी पढ़ें : Video: ‘…तो कोई भी बाल बांका नहीं सकता’, डिप्टी सीएम का मुस्लिमों से बड़ा वादा
सपा ने बीजेपी सांसद की शिकायत की
मटन पार्टी में मचे बवाल को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद और मझवां विधानसभा के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग से भाजपा सांसद की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी अबतक बीजेपी सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि जिला प्रशासन सत्ता के दबाव में उपचुनाव करा रहा है।
यह भी पढ़ें : Video: ‘गैराज में खड़ा रहेगा बुलडोजर’, सीएम योगी पर बरसे अखिलेश यादव
सपा कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे अधिकारी
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं, लेकिन वे सपा के नेता और कार्यकर्ता डरने वाले हैं। वे लोग मगछा सिर पर बांधकर बूथ पर लाठी खाने के लिए तैयार रहेंगे, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे। आपको बता दें भाजपा के विनोद बिंद मिर्जापुर की मझवां सीट से विधायक थे। उनके सांसद बनने के बाद यह सीट रिक्त हुई, जहां उपचुनाव हो रहा है।