---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘इलाज जाति-धर्म नहीं पूछता…’, विधायक केतकी सिंह के बयान से राजभर ने किया किनारा, कह दी ये बात

Uttar Pradesh News: बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान पर यूपी की सियासत गर्माई हुई है। मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग वार्ड वाले बयान को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इस बयान से यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने भी किनारा कर लिया है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 11, 2025 16:21
OP Rajbhar

UP News: बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान पर लगातार उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मची हुई है। केतकी सिंह ने मांग की थी कि बलिया में बनने वाले प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग से वार्ड बनाया जाए। इसके बाद विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। एनडीए के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के सुप्रीमो और योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी अब इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है।

यह भी पढ़ें:इस राज्य में अगले 3 दिन चलेगी हीटवेव, 42 डिग्री से ऊपर रहेगा तापमान; प्रशासन ने जारी की ये एडवाइजरी

---विज्ञापन---

मंगलवार को राजभर एक पुराने मामले की सुनवाई में शामिल होने गाजीपुर पहुंचे थे, जहां उनको राहत मिल गई। वहीं, कोर्ट से बाहर निकलने पर उन्होंने केतकी सिंह के बयान पर अपनी राय रखी। राजभर ने उनके बयान को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि जब कोई घायल अस्पताल में आता है तो उसका इलाज किया जाता है। उसकी जाति और धर्म नहीं पूछा जाता। एक्सीडेंट के बाद लोग सिर्फ ब्लड खोजते हैं। कोई यह नहीं देखता कि यह हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई का खून है।

भाईचारे से रहें सभी लोग

राजभर ने कहा कि अगर ऐसी बातें होंगी तो क्या अलग-अलग ट्रेन, बस या हवाई जहाज भी चलाने चाहिए? इस देश में 140 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं। मेरे हिसाब से सभी लोगों को आपसी सौहार्द्र और भाईचारे से रहना चाहिए, चाहे वह कोई भी धर्म मानते हों। राजभर ने साफ तौर पर केतकी सिंह के विचारों पर असहमति जाहिर की।

---विज्ञापन---

क्या कहा था केतकी सिंह ने?

बता दें कि विधायक केतकी सिंह ने सोमवार को बलिया में मीडिया से बातचीत की थी। उन्होंने मांग की थी कि बलिया में मेडिकल कॉलेज के लिए जो बिल्डिंग बनाई जाएगी, उसमें मुस्लिमों के लिए अलग विंग का निर्माण किया जाए, ताकि हिंदू समुदाय के लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। महिला विधायक ने कहा था कि मुस्लिमों को हिंदू त्योहारों जैसे होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा आदि से भी परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें:Bihar Weather Today: गर्मी ने दिखाने शुरू किए तेवर, कई जिलों में तापमान 35 डिग्री पार, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

उनका बयान सामने आने के बाद सपा ने जोरदार हमला बोला था। सपा ने इसे बीजेपी की PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) विरोधी सोच बताया था। सपा प्रवक्ता फखरूल हसन ने कहा था कि यह बयान भारतीय जनता पार्टी की असली मानसिकता को दर्शाता है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 11, 2025 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें