मेरठ में सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या के बाद हड़कंप मच गया। हत्या के बाद सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल मौज-मस्ती कर रहे थे। वे हिमाचल घूमने भी गए थे। इसी बीच अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है जो होली के दिन का बताया जा रहा है।
क्या है नए वीडियो में?
इस वीडियो में सौरभ राजपूत की हत्या के आरोपी मुस्कान और साहिल नजर आ रहे हैं। दोनों गुलाल में रंगे हुए हैं और बेहद खुश दिख रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वे गाने पर थिरक रहे हैं और होली मना रहे हैं। यह वीडियो तब वायरल हुआ, जब मुस्कान और साहिल जेल में हैं।
सौरभ और मुस्कान का पुराना वीडियो!
एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कपल अपने बच्चे के साथ डांस कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सौरभ राजपूत का है, जिसमें वह अपनी बेटी और पत्नी मुस्कान के साथ जिंदादिली से नाचते हुए नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सौरभ की हत्या से कुछ दिन पहले का है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
डॉक्टर ने शव देखा तो चौंक गए
सौरभ राजपूत की हत्या बेहद बेरहमी से की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उसके दिल पर गहरा घाव था। शव को देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए।
उन्होंने बताया, “हम साल भर में सैकड़ों पोस्टमार्टम करते हैं, लेकिन इस लड़के का शव देखकर चौंक गए। उसका सिर और पैर एक ही तरफ थे, गर्दन अलग थी और कलाई भी अलग थी।” डॉक्टर ने आगे बताया कि सौरभ का शव एक ड्रम में सीमेंट से पैक किया गया था, जिसकी वजह से उसमें से बदबू नहीं आ रही थी। शव को ड्रम से निकालने में लगभग एक घंटा लग गया।