---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘सीने पर चाकू से वार, सिर-हाथ कटे’, सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

यूपी के मेरठ में सौरभ राजपूत के शव का पोस्टमार्टम हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सौरभ राजपूत के सीने पर धारदार लंबे चाकू से वार किए गए और सिर-हाट काटे गए।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 22, 2025 17:58
Saurabh Rajput Murder Case post mortem report

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सौरभ राजपूत की क्रूर हत्या की भयावह तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके सीने पर चाकू से वार किए गए थे। सिर धड़ से अलग था और दोनों हाथ कलाई से कटे हुए थे। उनके पैर पीछे की ओर मुड़े हुए थे। यह भी लग रहा है कि शव को ड्रम में डालने की कोशिश की गई थी।

पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। फिर आरोपियों ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सौरभ की मौत गंभीर सदमे और बहुत अधिक खून बहने की वजह से हुई थी। सीने में तीन गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जो लगातार और क्रूर हमले के संकेत देते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : मुस्कान के प्रेमी साहिल का सामने आया सच, पिता और भाई इस काम के लिए भेजते थे पैसे

सीने पर चाकू से किए वार : डॉक्टर

डॉक्टरों में से एक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि धारदार लंबे चाकू से सीने के अंदर तक वार किए गए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मुस्कान ने सौरभ के सीने में बेरहमी से चाकू घोंपा। ड्रम में डालने के लिए शव के चार टुकड़े किए गए थे।

---विज्ञापन---

सीमेंट में जम गया था शव

पोस्टमार्टम टीम के एक सदस्य ने बताया कि शव के टुकड़ों को ड्रम में डाल दिया गया, जिसे धूल और सीमेंट से भर दिया गया। सीमेंट में शव जम गया और हवा की कमी के कारण सड़ नहीं पाया। आपको बता दें कि परिवार के विरोध के बावजूद मुस्कान और सौरभ ने प्रेम संबंध में 2016 में शादी की और उनकी एक बेटी है, जो अब 6 साल की है। 2019 से मुस्कान और साहिल के बीच रिश्ता चला आ रहा है।

यह भी पढे़ं : सौरभ की मुस्कान से कितनी अलग पारुल की कहानी? ताजा हुईं बिजनौर केस की यादें

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 22, 2025 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें