---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मेरठ जेल में साहिल से मिलने पहुंचा कोई अपना, जानें मुस्कान के प्रेमी की हालत कैसी

मेरठ में हुए सौरभ मर्डर केस के आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी जेल में हैं। एक हफ्ते के बाद साहिल से मिलने जेल में उनका कोई अपना आया लेकिन मुस्कान से अभी तक कोई भी मिलने नहीं आया।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 26, 2025 16:36
meerut Saurabh Muskan case latest update
meerut Saurabh Muskan case latest update

सौरभ राजपूत मर्डर केस ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। पहले मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला ने लंदन से लौटे सौरभ शुक्ला का बेरहमी से मर्डर किया। अब दोनों आरोपी मेरठ जेल में बंद हैं जहां पर एक हफ्ते बाद साहिल की नानी ने उससे मिलने की अर्जी दी और आज मुलाकात की। हालांकि मुस्कान से मिलने अभी तक कोई नहीं आया है। आइए जानते हैं कि साहिल की जेल में कैसी हालत है।

जेल में कौन गया था मिलने

सौरभ मर्डर केस के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला जेल की सलाखों के पीछे है। मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने जेल मैन्युअल के अनुसार उससे मिलने की अर्जी लगाई थी। आज साहिल की उसकी नानी से मुलाकात करवाई गई है। उन दोनों के बीच क्या बात हुई ये सामने नहीं आई है क्योंकि मुलाकात पर्सनल थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मेरठ की मुस्कान से आगे निकली बिहार की प्रगति, पति की सुपारी के लिए ऐसे जुटाए पैसे

साहिल की कैसी है हालत

जेल अधीक्षक ने बताया कि साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी को नशे की लत है। अब उनका जेल में इलाज चल रहा है। दोनों के नशे के सिम्टम्स कम हो रहे हैं, क्योंकि उनकी काउंसलिंग हो रही है और योग के द्वारा उन्हें कंट्रोल किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब वो जेल में कम छटपटा रहे हैं और खाना भी खाने लगे हैं।

---विज्ञापन---

साहिल ने की सरकारी वकील की डिमांड

साहिल ने न तो बुक की डिमांड की है और न ही कोई अखबार आदि की मांग की है। साहिल ने अब सरकारी वकील की मांग की है। जानकारी के लिए बता दें कि मुस्कान ने पहले ही सरकारी वकील की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकल अखबारों में साहिल के पिटने की जो खबरें सामने आ रही हैं वो सब गलत हैं। उसके साथ न तो मारपीट हुई है और न ही कोई गलत व्यवहार हुआ है।

यह भी पढ़ें: सौरभ के घर से हाथ लगे बड़े सबूत, 22 दिन बाद फॉरेंसिक टीम ने खंगाला मुस्कान का घर

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 26, 2025 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें