---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Meerut News Saurabh Case: जेल में प्रेग्नेंट मुस्कान से दूर साहिल सुनवाई में करीब, बैठे साथ

Meerut News Saurabh Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल की जेल में 54 दिन बाद मुलाकात हुई। दोनों कोर्ट सुनवाई के दौरान कुछ पल के लिए आमने-सामने आए लेकिन बिना बात किए बैरकों में लौट गए।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 13, 2025 10:16
Meerut News Saurabh Case
Meerut News Saurabh Case

Meerut News Saurabh Case: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड को भूलना बहुत मुश्किल है। प्रेमी साहिल के लिए पति को बेरहमी से कत्ल करने वाली मुस्कान की दरिंदगी को देख हर कोई सहम गया। साहिल और मुस्कान जेल में बंद हैं और सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में 1000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। इस मामले में अब कई और खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच खबरें ये भी हैं कि जेल जाने के बाद पहली बार साहिल और मुस्कान एक साथ बैठे और एक-दूसरे को देखा।

जेल में फिर मिले साहिल और मुस्कान

साहिल के प्यार में पागल मुस्कान ने इस बारे में सोचा भी नहीं होगा कि जिसके लिए वो अपने पति को मार रही है उसी से वो मिल नहीं पाएगी। जब से साहिल और मुस्कान जेल में बंद हैं एक दूसरे को मिल नहीं पाए हैं, यहां तक कि एक-दूसरे को देख भी नहीं पाए हैं। मगर 54 दिन बाद चार्जशीट दाखिल की गई और इस दौरान दोनों की मुलाकात भी हुई। हालांकि दोनों बात नहीं कर पाए सिर्फ एक-दूसरे को देखकर ही मन भर लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जन्मदिन के बाद रुकीं जुड़वां बच्चों की सांसें, पाकिस्तान की गोलाबारी से उजड़ा परिवार

2 मिनट तक बैठे थे साथ

साहिल और मुस्कान मेरठ जेल में बंद हैं और उन्हें एक साथ नहीं रखा गया है। बीते दिन दोनों को हाई सिक्योरिटी के बीच जेल में वीसी के रूम में पूछताछ के लिए ले जाया गया। इस दौरान जेल में जेलर और सिक्योरिटी मौजूद थी। बेशक दोनों एक ही बेंच पर बैठे थे लेकिन बात नहीं कर पाए। सुनवाई शुरू हुई तो जज ने मुस्कान और साहिल से उनका नाम पूछा।

---विज्ञापन---

बिना बात किए वापस पहुंचे बैरकों में

मुस्कान और साहिल एक दूसरे से 2 मिनट के लिए मिले तो लेकिन एक दूसरे से बात नहीं कर पाए। जज ने सुनवाई के दौरान कहा कि चार्जशीट कोर्ट में पेश हो चुकी है। अब न्यायिक रिमांड पर सुनवाई अगली तारीख को होगी जो अभी फिक्स नहीं हुई है। दोनों एक दूसरे को देखकर अपने-अपने बैरकों में वापस लौट गए। बता दें कि 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और कुल 34 गवाहों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi News: स्कूल डायरेक्टर ने 12वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, बहन को भी दी सजा

First published on: May 13, 2025 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें