---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मर्चेंट नेवी अफसर के कातिलों तक कैसे पहुंची पुलिस? जानें ब्लाइंड मर्डर की इनसाइड स्टोरी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी पति की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव के टुकड़े करके सीमेंट के ड्रम में छिपा दिए। चलिए जानते हैं इस ब्लाइंड मर्डर की इनसाइड स्टोरी।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 19, 2025 11:25
Meerut News (1)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्यार, वार और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सीमेंट के एक ड्रम से मर्चेंट नेवी अफसर की लाश के टुकड़े मिले। इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच कर रहे मेरठ एसपी आयुष विक्रम सिंह ने इस मर्डर केस को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को सिलसिलेवार तरीके से बताया। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

---विज्ञापन---

सास ने उठाया हत्या से पर्दा

एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि यह मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी का है। यहां लंदन से लौटे मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े सीमेंट के एक ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी। पुलिस ने शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। इसके बाद मर्चेंट नेवी अफसर की सास ने पुलिस को इस हत्याकांड का सच बताया, जिसे सुनने के बाद पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। नेवी अफसर की सास ने बताया कि उसकी बेटी और उसके प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या के बाद प्रेमी संग शिमला गई पत्नी

हत्या के बाद आरोपी पत्नी अपनी 5 साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई। इसके बाद मुस्कान ने मंगलवार को अपनी मां को वारदात की जानकारी दी। मां ने ही पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सौरभ के शव को बरामद किया।

2016 में की थी लव मैरिज

पुलिस ने बताया कि सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करता था और अक्सर विदेश में जाते रहते थे। साल 2016 में सौरभ का मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह हुआ था। दोनों की एक 5 साल की बेटी पीहू है, जो कक्षा दो की पढ़ाई कर रही है। लंदन में ड्यूटी पर जाने के दौरान साल 2020 में उनकी वहां के एक मॉल में नौकरी लग गई थी।

2019 में शुरू हुआ प्रेम प्रसंग

सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में तीन साल से किराए पर रह रहे थे। जबकि उनके पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग घर में रह रहे हैं। साल 2019 से मुस्कान का मोहल्ले के ही एक युवक साहिल शुक्ला से अफेयर शुरू हो गया। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस लौटे थे।

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की वापसी पर गुजरात के इस गांव में मनी दीवाली…नहीं रुक रहा जश्न

शव को 15 टुकड़ों में काटा

सौरभ को पत्नी मुस्कान के साहिल के साथ अफेयर के बारे में पहले से पता था। इस वजह से अक्सर पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती थी। इसी विवाद में 4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में पहले बेहोशी की दवा खिला दी। इसके बाद प्रेमी साहिल को घर पर बुला लिया। फिर दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को करीब 15 टुकड़ों में काट दिया। इसके बाद शव के टुकड़ों को सीमेंट के ड्रम में भर दिया और उसके ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल चुनाई कर दी।

पुलिस ने इस वारदात के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

First published on: Mar 19, 2025 11:25 AM

संबंधित खबरें