मेरठ में मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या कर दी। इस हत्याकांड को सुनकर लोग हिल गए। हत्या करने के लिए मुस्कान और साहिल ने मेरठ में ही अलग-अलग दुकानों से कई सामान खरीदे थे, जिसमें नींद का इंजेक्शन, ड्रम, मुर्गा काटने वाला चाकू, सीमेंट समेत कई चीजें शामिल थीं। इनकी खरीददारी मुस्कान और साहिल ने अपने घर के कुछ किलोमीटर के दायरे में ही की थी, जहां तक पुलिस पहुंच रही है।
कहां से खरीदी नींद की दवाई?
जांच में सामने आया है कि मुस्कान ने गूगल से नींद के इंजेक्शन और दवाई के बारे में सर्च किया था और फिर डॉक्टर के पर्चे पर लिखाकर केमिस्ट की दुकान से खरीदा था। पुलिस खैरनगर में मौजूद उस मेडिकल स्टोर के संचालक को पूछताछ के लिए बुलाया है और उसका बयान दर्ज करेगी। इसके साथ ही डॉक्टर का भी बयान दर्ज कर रही है।
ड्रम की दुकान तक पहुंची पुलिस!
सौरभ के शव को ड्रम में सील किया गया था, इस ड्रम को भी मुस्कान और साहिल ने मेरठ के घंटाघर में मौजूद एक दुकान से खरीदा था, पुलिस ने ड्रम दुकान के मालिक का भी बयान दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस सबूत के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
मेरठ : सौरभ राजपूत का कत्ल करने के बाद पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ होली खेली। Video देखिए… pic.twitter.com/586m3K3Sx3
---विज्ञापन---— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
मुर्गा काटने वाला चाकू
सौरभ पर चाकू से हमला किया गया था, यह हमला उसके दिल पर किया गया था। साहिल और मुस्कान ने मिलकर मुर्गा काटने वाला चाकू खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने दो चाकू खरीदे थे। मुर्गा काटने वाले दो चाकू की खरीददारी शारदा रोड पर मौजूद एक दुकान से की गई थी।
ऑनलाइन मंगाई थी ब्लीच?
जब सौरभ की हत्या की और शव के टुकड़े किए, तो खून से बाथरूम गंदा हो गया था। इसे साफ करने के लिए दोनों ने डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट से ऑनलाइन ब्लीच मंगाई थी। ब्लीच का इस्तेमाल करके दोनों ने घर के बाथरूम को साफ किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो सीमेंट भी पास की ही एक दुकान से खरीदा गया था, हालांकि इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
पति सौरभ के चाकू से कई टुकड़े किए। लाश ड्रम में पैक की। फिर मुस्कान रस्तौगी और साहिल शुक्ला अय्याशी करने निकल गए शिमला–मनाली। पब में दारू पी। होटल में केक काटा। इनके चेहरे पर मर्डर करने जैसा कुछ दिखता है? #meerut #MuskanRastogi https://t.co/ADz6mKJYri pic.twitter.com/oeWkQg2yky
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
मुस्कान ने रची थी तगड़ी साजिश
मुस्कान और साहिल ने बड़ी ही चालाकी से सौरभ की हत्या को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि मुस्कान पर हत्या का आरोप न लगे, इसके लिए उसने सौरभ के नाम का एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट भी बना रखा था, जिससे वह मैसेज खुद ही लिखती थी, “मुझे मेरे मां-बाप मारना चाहते थे।” यह मैसेज दिखाकर मुस्कान हत्या का आरोप सौरभ के मां-बाप पर लगाना चाहती थी।
पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है, कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है और कई लोगों से अभी भी पूछताछ होनी है। पुलिस इस मामले को लेकर कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है।