---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मुर्गा काटने वाला चाकू, नींद का इंजेक्शन मुस्कान ने कहां से खरीदा हत्या का सामान?

मेरठ में मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी। इस केस में सीसीटीवी फुटेज, मेडिकल स्टोर, और ऑनलाइन खरीदारी समेत कई अहम सुराग सामने आए हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 22, 2025 16:16

मेरठ में मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या कर दी। इस हत्याकांड को सुनकर लोग हिल गए। हत्या करने के लिए मुस्कान और साहिल ने मेरठ में ही अलग-अलग दुकानों से कई सामान खरीदे थे, जिसमें नींद का इंजेक्शन, ड्रम, मुर्गा काटने वाला चाकू, सीमेंट समेत कई चीजें शामिल थीं। इनकी खरीददारी मुस्कान और साहिल ने अपने घर के कुछ किलोमीटर के दायरे में ही की थी, जहां तक पुलिस पहुंच रही है।

कहां से खरीदी नींद की दवाई?

जांच में सामने आया है कि मुस्कान ने गूगल से नींद के इंजेक्शन और दवाई के बारे में सर्च किया था और फिर डॉक्टर के पर्चे पर लिखाकर केमिस्ट की दुकान से खरीदा था। पुलिस खैरनगर में मौजूद उस मेडिकल स्टोर के संचालक को पूछताछ के लिए बुलाया है और उसका बयान दर्ज करेगी। इसके साथ ही डॉक्टर का भी बयान दर्ज कर रही है।

---विज्ञापन---

ड्रम की दुकान तक पहुंची पुलिस!

सौरभ के शव को ड्रम में सील किया गया था, इस ड्रम को भी मुस्कान और साहिल ने मेरठ के घंटाघर में मौजूद एक दुकान से खरीदा था, पुलिस ने ड्रम दुकान के मालिक का भी बयान दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस सबूत के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

कौन जीतेगा IPL 2025 में आज का मैच?

View Results

मुर्गा काटने वाला चाकू

सौरभ पर चाकू से हमला किया गया था, यह हमला उसके दिल पर किया गया था। साहिल और मुस्कान ने मिलकर मुर्गा काटने वाला चाकू खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने दो चाकू खरीदे थे। मुर्गा काटने वाले दो चाकू की खरीददारी शारदा रोड पर मौजूद एक दुकान से की गई थी।

ऑनलाइन मंगाई थी ब्लीच?

जब सौरभ की हत्या की और शव के टुकड़े किए, तो खून से बाथरूम गंदा हो गया था। इसे साफ करने के लिए दोनों ने डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट से ऑनलाइन ब्लीच मंगाई थी। ब्लीच का इस्तेमाल करके दोनों ने घर के बाथरूम को साफ किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो सीमेंट भी पास की ही एक दुकान से खरीदा गया था, हालांकि इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

मुस्कान ने रची थी तगड़ी साजिश 

मुस्कान और साहिल ने बड़ी ही चालाकी से सौरभ की हत्या को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि मुस्कान पर हत्या का आरोप न लगे, इसके लिए उसने सौरभ के नाम का एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट भी बना रखा था, जिससे वह मैसेज खुद ही लिखती थी, “मुझे मेरे मां-बाप मारना चाहते थे।” यह मैसेज दिखाकर मुस्कान हत्या का आरोप सौरभ के मां-बाप पर लगाना चाहती थी।

पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है, कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है और कई लोगों से अभी भी पूछताछ होनी है। पुलिस इस मामले को लेकर कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 22, 2025 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें