---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

स्कूल में घुसकर तांडव करने वाला शख्स गिरफ्तार, एक्शन में आई मेरठ पुलिस

मेरठ के रोहटा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में नशे में धुत युवक ने हंगामा किया, बच्चों को भगाया और शिक्षिकाओं से अभद्रता की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 16, 2025 16:53

Meerut Police Action : उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स सरकारी स्कूल में घुसकर छात्रों को बाहर निकाल रहा है और वहां मौजूद महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता कर रहा है। इतना ही नहीं, वह लगातार अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है और खुलेआम चुनौती दे रहा है। शख्स कपड़े उतारकर शिक्षिकाओं के सामने बैठा हुआ है, और उसकी कमर में एक बोतल भी दिखाई दे रही है, जो संभवतः शराब की है। इस मामले में मेरठ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।

यह घटना मेरठ के थाना रोहटा के गांव जिटौला के प्राथमिक विद्यालय की है। वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जब गांव का ही शिवकुमार उर्फ बबला गुर्जर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। स्कूल में घुसते ही उसने हंगामा शुरू कर दिया और वहां से बच्चों को भगा दिया। इसके बाद शिवकुमार ने अपनी टी-शर्ट उतारकर शिक्षिकाओं के सामने बदतमीजी शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

महिला टीचर्स के साथ की अभद्रता

वह लगातार अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था और शिक्षिकाओं के साथ-साथ बच्चों पर भी जोर-जोर से चिल्ला रहा था। शिक्षिकाओं ने उसे बार-बार स्कूल से बाहर जाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। बाहर जाने के बजाय वह एक पेशेवर अपराधी की तरह शिक्षिकाओं से उनके मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने लिया एक्शन

इसके बाद स्कूल की शिक्षिकाओं ने पुलिस को शिकायत दी और रिकॉर्ड किया गया वीडियो भी सबूत के तौर पर सौंपा। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय में एक स्थानीय निवासी द्वारा नशे की हालत में विद्यालय में घुसकर शिक्षिकाओं और अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की सूचना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : देखते ही देखते आपस में भिड़ गए लड़के, CCTV फुटेज आया सामने, भिवंडी का मामला

जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों में आक्रोश फैल गया और आरोपी के दुस्साहस को देखकर वे हैरान रह गए। घटना के बाद पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग उठने लगी। हालांकि, पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई जारी है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 16, 2025 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें