Traffic Advisory for Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या (सोमवती) 29 जनवरी 2025 दिन बुधवार को है। इन दिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में लोग पवित्र स्नान के लिए उमड़ेंगे। इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने मौनी अमावस्या से 2 दिन पहले से ही पूरा ट्रैफिक प्लान बना लिया है, क्योंकि महाकुंभ का सबसे बड़ा पवित्र स्नान मौनी अमावस्या को ही होता है। मौनी अमावस्या पर गंगा, यमुना, नर्मदा, शिप्रा नदियों में स्नान करने की परंपरा है।
क्योंकि इस बार महाकुंभ लगा है तो मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में संगम पर पवित्र स्नान होगा। जिन लोगों को महाकुंभ में आने का मौका नहीं मिलता, वे घर पर ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान करते हैं। इस दिन पितरों का श्राद्ध और तर्पण भी किया जाता है। तुलसी माता, भगवान गणेश, विष्णु, शिव, सूर्य देव, देवी दुर्गा, श्रीकृष्ण, श्रीराम, हनुमान की पूजा करके दान पुण्य किए जाते हैं। इसलिए जो लोग मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में डुबकी लगाने का प्लान बना रहे हैं, वे प्रयागराज जाने से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की यह ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।
29.01.2025 को आगामी पवित्र पर्व ‘मौनी अमावस्या’ के दृष्टिगत #महा_कुंभ_2025, प्रयागराज में शहर वासियों के लिए विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था की गई है
---विज्ञापन---प्रयागराज पुलिस सभी श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। pic.twitter.com/hxb4aPvlqZ
— UP POLICE (@Uppolice) January 25, 2025
9 दिन महाकुंभ क्षेत्र में नहीं चलेंगे वाहन पास
उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज में शहरवासियों के लिए विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था की है, क्योंकि पुलिस सभी श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ तक सुगम और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। इसलिए महाकुंभ में 3 फरवरी तक सभी वाहन पास निष्प्रभावी रहेंगे। इसके अलावा पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां लोग अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। काली-2 पार्किंग बनाई गई है। इसमें पुराने GT रोड से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहन पार्क करेंगे। वे अलोपी देवी मंदिर के बगल होते हुए बाघम्बरी रोड पर आएं और मंदिर के पास बने अस्थायी थाना क्षेत्र में वाहन पार्क करें।
बक्शी बांध के पास नागावासुकी पार्किंग में बनाई गई है। इसमें बालसन चौराहे से हासिमपुर पुल होते हुए आने वाले लोग अपने वाहन पार्क करेंगे। बालसन चौराहे से हासिमपुर पुल होते हुए बक्शी बांध से उतरकर पानी की टंकी के पास बघाड़ा पार्किंग प्लेस में गाड़ियां पार्क की जा सकती है। तेलियरगंज, शिवकुटी, गोविंदपुर से अप्ट्रॉन चौराहा होकर गंगेश्वर मंदिर के पास श्रद्धालु गाड़ियां पार्क कर सकते हैं। इसके अलावा अशोक नगर और कटरा से आने वाले श्रद्धालु कर्नलगंज इंटर कॉलेज और मुस्लिम हॉस्टल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क करेंगे।
GT रोड, जवाहर चौराहा, हर्षवर्धन चौराहा और बांगड़ चौराहा से आने वाले लोग प्लॉट नंबर 17 की पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे। पुराने शहर से यमुना बैंक रोड से जो श्रद्धालु आएंगे, वे ECC डिग्री कॉलेज और जमुना क्रिश्चियन स्कूल की पार्किंग में अपने वाहन खड़े करें। मम्फोर्डगंज से मजार चौराहा होते हुए EERT ओवर ब्रिज पार करके आने वाले श्रद्धालु IERT ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं। MG रोड से आने वाले श्रद्धालु CMP डिग्री कॉलेज और केपी ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। इसके अलावा लोग ध्यान रखें कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में 3 फरवरी के बाद सिर्फ पास वाले वाहनों को ही एंट्री मिलेगी।