उत्तर प्रदेश के मऊ में जहां एक ओर भारतीय सेना के जांबाज जवान ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत दुश्मनों को करारा जवाब देकर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ नशे के सौदागर देशभक्ति की इसी भावना को बदनाम करने में लगे हुए हैं। मऊ में एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सेना के ट्रांसफर हो रहे जवानों के सामानों की आड़ में भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही थी। आम लोगों और सुरक्षाबलों की भावनाओं का फायदा उठाते हुए तस्करों ने जवानों के ट्रांसफर के नाम पर ऐसे हालात तैयार किए, जिसमें किसी को शक भी न हो।
मिलिट्री बक्सों में 20 क्विंटल गांजा बरामद
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 मिलिट्री बक्सों में 20 क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। यह गांजा असम से लखनऊ ले जाया जा रहा था। इस पूरी साजिश को बारीकी से रचा गया था ताकि सेना के नाम की आड़ में अवैध धंधे को अंजाम दिया जा सके। वहीं मऊ पुलिस की सतर्कता और एसओजी टीम की मुस्तैदी ने एक बड़ा नेटवर्क ध्वस्त कर दिया।
सेना के जवानों के ट्रांसफर की आड़ में गांजे की तस्करी का पर्दाफाश, मऊ में 20 क्विंटल गांजा बरामद @news24tvchannel @maupolice @Uppolice pic.twitter.com/ybkWflIBBC
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 26, 2025
---विज्ञापन---
पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सुल्तानपुर जिले के निवासी सभाजीत चौहान को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही पूरे तस्कर गिरोह की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि देशभक्ति के जज़्बे को ढाल बनाकर कोई भी अपराधी अपने मंसूबे पूरे नहीं कर सकता है।
ये भी पढ़ें- Firozabad News: इलाज के अभाव में रात भर तड़पी महिला, निजी अस्पताल में तोड़ा दम