उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मंदिर के पुजारी की चप्पलों से पिटाई की गई। मंदिर के पुजारी की पिटाई का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक महिला ने आरोप लगाया है कि पुजारी ने उसके दामाद का लाठी-डंडे से मारकर सिर फाड़ दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसके बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और पुजारी की पिटाई कर दी।
🔰Mau: मऊ में मंदिर के पुजारी की चप्पलों से जमकर पिटाई की गई। विवाद के दौरान पुजारी को महिलाओं ने चप्पल और जूते से मारा। महिला का आरोप था कि पुजारी ने उनके दामाद का सिर फाड़ दिया था, जिसके बाद लोग भड़क गए और पुजारी की पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर… pic.twitter.com/nDxlq2AEr3
---विज्ञापन---— News Now Bharatvarsh (@NNBharatvarsh) April 30, 2025
आखिर क्या है मामला
यह मामला मऊ जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के भीटी का है। यहां शिव मंदिर परिसर के पास थूकने को लेकर विवाद हुआ। महिला ने बताया कि मंदिर परिसर के पास थूकने को लेकर पुजारी ने उसके दामाद की लाठी-डंडे से खूब पिटाई की। पुजारी की मार की वजह से महिला के दामाद के सिर पर गंभीर चोट लग गई। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढे़ं: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर नया अपडेट; दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को जोड़ने वाली सड़क बना स्टील ब्रिज
पुजारी की चप्पलों से पिटाई
इसके बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर से बाहर लाकर उसकी चप्पल-जूतों से पिटाई शुरू कर दी। मंदिर के पुजारी की पिटाई का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर हालात को शांत किया।
यह भी पढे़ं: हरियाणा की मांग पर पंजाब का विरोध; जानें पानी के बटवारे पर क्या कहते हैं आंकड़े?