Mathura News: (लाल कृष्ण, मथुरा) विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर प्रबंधन ने मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील की है। बांके बिहारी मंदिर में आने वाले प्रमुख मार्गों पर पोस्टर लगाकर अपील की गई है कि यह धार्मिक स्थल है। कोई पर्यटन स्थल नहीं, इसलिए यहां मर्यादित कपड़े ही पहनकर आएं। इसके संबंध में प्रवेश रास्तों पर बैनर लगाए गए हैं। जिसमें महिला और पुरुष श्रद्धालुओं से मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर न आने की अपील की गई है। बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर 3 की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैनर लगाकर अपील की गई है कि यह धार्मिक स्थल है। ठाकुर श्री बांके बिहारी जी प्रबंधन द्वारा लगाए गए बैनर में लिखा है कि सभी महिला और पुरुष मंदिर में छोटे कपड़े, हाफ पेंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस, चमड़े की बेल्ट एवं अमर्यादित कपड़े पहनकर न आएं।
यह भी पढ़ें:Mumbai Boat Accident: मुंबई में कैसे पलटी नाव? Indian Navy ने बताई हादसे की ये वजह
मंदिर प्रबंधन की ओर से इस मामले में सभी श्रद्धालुओं से सहयोग मांगा गया है, जिससे मंदिर की मर्यादा भी बनी रहे। मंदिरों में अमर्यादित कपड़े पहनकर न आने की अपील इससे पहले वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर, बरसाना के राधा रानी मंदिर में भी की जा चुकी है। धार्मिक नगरी वृंदावन में इन दिनों सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अधिकांश मंदिरों व प्रमुख कुंज गलियों में श्रद्धालुओं से मंदिर में पोस्टर बैनर लगाकर आग्रह किया जा रहा है।
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) December 18, 2024
श्रद्धालुओं ने बताया अच्छी पहल
मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु मनोज कुमार गोस्वामी ने इसे अच्छी पहल बताया। गोस्वामी ने कहा कि इससे युवा पीढ़ी स्नातन संस्कृति के बारे में जानेगी। वह अपने धर्म के प्रति अग्रसर होगी। इसको ध्यान में रखते हुए विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा मंदिर को जाने वाली गालियों में पोस्टर लगाकर श्रद्धालुओं से मर्यादित कपड़े पहनकर आने का आग्रह किया जा रहा है। जिसे देख दूसरे श्रद्धालु भी मंदिर प्रबंधन की सराहना करते हुए इसे एक अच्छी पहल बताते नजर आए।
यह भी पढ़ें:दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को मिली अंतरिम जमानत, जानें कितने दिन रहेंगे बाहर?