---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

संभल में आतिशबाजी गोदाम में भीषण आग; 4 मकान ध्वस्त, दो शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक आतिशबाजी के गोदाम में जोरदार धमाके बाद भीषण आग लग गई। बताया गया है कि ये गोदाम घनी आबादी के बीच चल रहा था। इसके बाद चार घर ध्वस्त हो गए हैं। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Jun 13, 2023 20:52
Sambhal News, Fire in Sambhal, UP News, fireworks godown, Crime News

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक आतिशबाजी के गोदाम में जोरदार धमाके बाद भीषण आग लग गई। बताया गया है कि ये गोदाम घनी आबादी के बीच चल रहा था। इसके बाद चार घर ध्वस्त हो गए हैं। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। राहत कर्मियों की ओर से दो शवों को भी बरामद किया गया है।

छह लोग गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुतबिक ये हादसा संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के काजी मोहल्ला में हुआ। यहां नियमों को ताक पर रखकर घनी आबादी के बीच में आतिशबाजी का गोदाम चलाया जा रहा था। मंगलवार शाम को अचानक इस गोदाम में आग लग गई। बताया गया है कि शुरुआती दौर में हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जबकि कई के अंदर फंसे होने की आशंका था।

---विज्ञापन---

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। बताया गया है कि देर शाम को राहत कर्मियों ने मलबे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद दो शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आतिशबाजी गोदाम में आग से कई घर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

---विज्ञापन---
First published on: Jun 13, 2023 08:52 PM

संबंधित खबरें