Uttar Pradesh Greater Noida (जुनेद अख्तर) : होली के दिन ग्रेटर नोएडा में कई सोसायटियों में जमकर मारपीट की गई है। एक सोसायटी में गार्डों ने मारपीट के दौरान निवासियों को लाठी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपी गार्डों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के दौरान गार्डों और निवासियों के बीच विवाद हुआ था, जो बाद में मारपीट में बदल गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी है। होली के दिन सोसायटी में कुछ लोग डीजे पर तेज आवाज में गाना बजाकर डांस कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद दूसरे लोगों ने तेज आवाज में गाना बजाने का विरोध शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद सोसायटी के गार्ड भी वहां पहुंच गए। गार्डों ने निवासियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। हंगामा बढ़ता देख गार्डों ने निवासियों पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान कई लोग घायल भी हो गए। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने घटना का मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ देर बाद मामला शांत होने पर पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाना बिसरख पुलिस से की।
पुलिस ने चार गार्डों को पकड़ा
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी गार्डों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान पृथ्वीराज, अनिल, अक्षय प्रताप व अंसार अहमद के रूप में हुई है। इन आरोपियों ने ही निवासियों के साथ मारपीट की थी। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Amrapali Leisure Park Society में होली पर डीजे चलाने को लेकर विवाद हुआ। लोगों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने लाठी डंडे चलाएं। बिसरख कोतवाली का मामला।@NBTDilli @Uppolice pic.twitter.com/Hef0iPlciP
— Siddharth Agarwal 🇮🇳 (@siddharth2596) March 15, 2025
रंग खेलने के दौरान हुई मारपीट
गौड़ सिटी स्थित-7 एवेन्यू सोसायटी में रंग खेलने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दो पक्षों के युवकों में जमकर लात-घूसे चले। आरोप है कि बाहर से पहुंचे युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी स्थित एवेन्यू-7 सोसायटी में होली खेलते वक़्त मारपीट. @noidapolice pic.twitter.com/mBL38mmHrk
— Pravendra Singh Sikarwar (@Pravendra_Sikar) March 14, 2025
सोसायटी में मारपीट का वीडियो वायरल
एसकेए ग्रीन आर्क सोसायटी में होली के दिन परिसर में मारपीट का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्षों के युवकों में सोसायटी के बाहर जमकर मारपीट हो रही है। एक युवक तो पास रखी कुर्सी से दूसरे युवक को मार रहा है। फिर कुछ देर बाद चार युवक एक कार में सवार होकर फरार हो जाते हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की SKA Green Arch Society में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल#GreaterNoidawest #Viralvedio pic.twitter.com/EbNDJUVHhH
— PRIYA RANA (@priyarana3101) March 15, 2025