उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट ली है। मौसम में आए इस बदलाव का असर कई जिलों में देखने को मिला, जहां आंधी और बारिश के चलते अलग-अलग हादसों में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायल लोगों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
यूपी में गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया और आंधी-बारिश की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई। अयोध्या, बाराबंकी और अमेठी में मौसम का कहर देखने को मिला, जहां दीवार, टिन शेड और पेड़ गिरने से हादसे हो गए। गुरुवार को बाराबंकी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए।
वहीं, अयोध्या में पांच महिलाओं की मौत हुई और उतने ही लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही अमेठी में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। आंधी-बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे लटक गए या गिर गए, जिससे यातायात के साथ ही बिजली की आपूर्ति भी कई इलाकों में बाधित हुई।
किसानों को भी हुआ नुकसान!
इस बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आम और गेहूं की फसल को इस बेमौसम बारिश और आंधी से काफी नुकसान पहुंचा है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
दो बहनों समेत तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार, अयोध्या के महोली के सैदपुर गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आंधी और बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं ट्राली के नीचे बैठ गई थीं। तेज हवा के झोंकों के कारण ट्राली पलट गई, जिससे ललिता (27), पूजा (19) और कमला (28) की मौके पर ही मौत हो गई।