Makhi Rape Victim Files Case: उत्तरप्रदेश के उन्नाव माखी रेप कांड की पीडिता चर्चा में, पीडिता ने अपने परिवारजनों के खिलाफ पीड़िता ने माखी पुलिस थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके साथ घटित हुई रेप की घटना के बाद सरकार और संगठन के द्वारा मिली सहायता राशि को परिवार के लोगों ने हड़प ली। पीड़िता का आरोप है कि उसे 1 करोड़ 10 लाख रुपये सहायता राशि मिली थी।
माखी रेप कांड में दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी मां ,बहन और चाचा समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रेप पीड़िता ने चाचा और परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं आठ महीने की गर्भवती हूं, इसके बाद इन लोगों ने मिलकर हमें घर से बाहर निकाल दिया है और मैं दर-दर भटकने को मजबूर हूं। रेप पीड़िता होने के नाते जो मुझे पैसा मिला था, वह भी इन लोगों ने हड़प लिया है। मुझे पैसों की जरूरत है और यह लोग दे नहीं रहे हैं।
मैं गर्भवती हूं, मुझे पैसे की जरूरत है
उन्नाव माखी रेप कांड मे नया मोड़ आया है। बता दे कि पीड़िता को हादसे के बाद सरकार ने आर्थिक सहायता राशि दी थी। पीड़िता ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि मैं इस समय गर्भवती हूं और मेरे पेट में आठ महीने का बच्चा पल रहा है, लेकिन मैं और मेरे पति दर-दर भटकने और ठोकरें खाने को मजबूर हूं। रेप पीड़िता ने कहा कि सरकार और अन्य संस्थाओं की तरफ जो भी आर्थिक सहायता राशि मेरी मदद के लिए मिली थी, उसको मेरे परिवार ने हड़प लिया है, यह लोग नहीं दे रहे हैं।
साथ ही बताया कि जो घर हमें सरकार की तरफ से मिला था, उसको भी इन लोगों ने कब्जा कर लिया है। मुझे और मेरे पति को घर से निकाल दिया है। गर्भवती होने की वजह से मुझे ज्यादा रुपए की जरूरत है, ऐसे में कैसे खर्च चलाएंगे। बस हम किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं। रेप पीड़िता ने कहा कि आज जब मुझे सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत है तो वह पैसा हमारे पास नहीं है। वह पैसा सरकार ने मुझे मेरे भविष्य के लिए दिया था।
सफीपुर सीओ ने की पुष्टि
पीड़िता ने परिवारवालों की हरकतों से परेशान होकर नजदीकी थाने में शिकायत दी। सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को माखी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें पीड़िता ने अपनी मां, बहन और चाचा समेत चार लोग पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।