Noida News: नोएडा के सेक्टर 10 स्थित बिल्डिंग में आज दोपहर 12 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से करीब 50 लोग बिल्डिंग में फंस गए। सूचना मिलते ही फायर की टीम मौके पर पहुंच गई। बिल्डिंग में फंसे 50 लोगों को फायरकर्मियों ने तत्काल बाहर निकाला। राहत कार्य के दौरान फायरकर्मियों ने बहादुरी का परिचय दिया। इसी वजह से कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं फंसा। सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।
10 गाड़ियां बुलाई गई
आग इतनी भीषण थी कि फायर की 10 गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हादसा और बड़ा हो सकता था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। आज जब आग लगी तो बैंक के कर्मचारी वहां काम कर रहे थे। आग लगते ही धुआं चारों तरफ फैल गया। सीढ़ी का इस्तेमाल कर सभी फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
एडवांस रेस्क्यू टेंडर, वाटर टावर समेत कई अन्य आधुनिक तकनीक से लैस गाड़ियों का इस्तेमाल कर आग को बुझाया गया। आग बुझाने में करीब 1 घंटे लगे। इस दौरान वहां पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोगों को हौंसला बनाए रखने की लगातार अपील की जाती रही।
क्या बोले सीएफओ?
नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही कुछ ही मिनट में फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग भीषण रूप से लगी थी। 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
सर्फाबाद में भी लगी आग
नोएडा के सर्फाबाद में भी आज आग लग गई। आग एक चार मंजिला मकान के 4th मंजिल पर लगी। फायर की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग की वजह से छत पर नुकसान हुआ है। तत्काल आग पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों पर मंडरा रहा बीमारी का खतरा, जानें क्या है कारण