---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रैक पर गिरा क्रॉसिंग पुल, ट्रेन सेवा ठप

सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ जब प्लेटफॉर्म जोड़ने वाला क्रॉसिंग पुल ट्रैक पर गिर पड़ा। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुल को दो क्रेनों से हटाया जा रहा था, लेकिन वजन संभाल न पाने की वजह से वह नीचे गिर गया। हादसे में ओवरहेड वायर और पानी की पाइपलाइन टूट गई जिससे ट्रेन संचालन और पानी सप्लाई बाधित हो गई। घटना की सूचना पर डीआरएम अंबाला मौके पर पहुंचे और राहत कार्य जारी है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 29, 2025 19:06

गौरव मिश्रा, सहारनपुर

सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाला क्रॉसिंग पुल अचानक ट्रैक पर गिर पड़ा। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुल को दो बड़ी क्रेनों की मदद से हटाया जा रहा था। लेकिन क्रेन भार संभाल नहीं पाईं और पुल सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। हादसे के चलते ट्रेन संचालन प्रभावित हो गया और ओवरहेड वायर व पानी सप्लाई पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा। रेलवे कर्मचारी मौके पर जुटे हुए हैं और राहत कार्य जारी है।

---विज्ञापन---

हादसे का समय और स्थान

यह घटना सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हुई जब प्लेटफॉर्म नंबर 4 से 5 और 6 को जोड़ने वाले पुराने क्रॉसिंग पुल को हटाया जा रहा था। हादसा जीआरपी थाने के बिल्कुल बाहर हुआ जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पुल को हटाने का काम दो भारी क्रेनों से किया जा रहा था, लेकिन पुल का वजन ज्यादा होने के कारण क्रेन उसे नियंत्रित नहीं कर सकीं और वह सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा। पुल गिरते ही वहां मौजूद लोगों की चीख-पुकार मच गई और स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

ट्रेन सेवाएं प्रभावित

पुल ट्रैक पर गिरने की वजह से ट्रेन को पावर सप्लाई देने वाली ओवरहेड वायर टूट गई। साथ ही, पानी सप्लाई की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई जिससे ट्रेनों में पानी की आपूर्ति भी रुक गई है। पिछले एक घंटे से ट्रैक पूरी तरह से बाधित है और किसी भी ट्रेन की आवाजाही नहीं हो रही है।

---विज्ञापन---

रेलवे प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीआरएम अंबाला खुद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। रेलवे कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और ट्रैक से पुल को हटाने का काम तेजी से जारी है। जल्द से जल्द सेवा बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

यात्रियों में दहशत

हादसे के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में डर का माहौल बन गया। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन अगर पुल गिरते समय वहां कोई होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। रेलवे की तरफ से यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर रोका गया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 29, 2025 07:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें