Mahakumbh Horrific Accident Video Viral: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ (Mahakumbh) में अब तक कई सारे हादसे हो गए हैं। कभी आग लगी तो कभी सड़क हादसा हो गया। अब हाल ही में एक और ऐसी ही खबर सामने आई है जिसमें महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इस एक्सीडेंट में कई लोग घायल हो गए हैं और तीन भक्तों की मौके पर ही मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर हादसे का पहला वीडियो सामने आया है जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितना भयानक था।
ट्रक से टकराई बस
महाकुंभ से लौट रही बस जिसमें श्रद्धालु बैठे हुए थे का हमीरपुर रोड पर भयानक एक्सीडेंट हो गया। बस में करीब 13 यात्री से जिसमें से 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए और 2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी मिनी टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की बस के चिथड़े उड़ गए। एक्सीडेंट के बाद पुलिस को आस-पास मौजूद लोगों ने जानकारी दी।
#हमीरपुर – प्रयागराज से लौटकर अपने घर हिमांचल जारहे थे यात्री,बस में 3 पुरुष 10 महिलाओं सहित 13 यात्री थे सबार,1 महिला सहित 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत,11 यात्री गंभीर रूप से हुए घायल,राठ कोतवाली के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का मामला@Uppolice @hamirpurpolice pic.twitter.com/2GJSl5Gj5r
— Sheikh Javed (@javedm75) February 8, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: शीशमहल छोड़ दो अब…दिल्ली में केजरीवाल की हार पर वायरल हुए ये मीम्स
वीडियो देख दहल जाएगा दिल
एक्सीडेंट का भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि टक्कर कितनी भीषण रही होगी। पूरी बस के चिथड़े उड़ गए हैं, और मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई है। बस की सीट भी बाहर निकल गई हैं, और चारों ओर सामान बिखरा हुआ है। आसपास लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और पुलिस बल भी वहां पर तैनात है। सभी जख्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि 3 लोगों की हालत गंभीर है।
महाकुंभ से हिमाचल जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी बस प्रयागराज महाकुंभ 2025 से वापस हिमाचल प्रदेश जा रही थी। बस में 13 भक्त मौजूद थे, जिसमें 3 पुरुष 10 महिलाओं थे। हादसे में 1 महिला सहित 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत हो गई 11 यात्री गंभीर रूप से हुए घायल हैं।
यह भी पढ़ें: Indian Air Force के अफसर की दर्दनाक मौत, पैराशूट नहीं खुलने से आसमान से गिरा जमीन पर