Mahakumbh Devotees Firozabad Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का फिरोजाबाद में भीषण एक्सीडेंट हो गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुंभ से स्नान कर लौट रहे लोगों के लिए दर्दनाक पल था जब कार सामने खड़े वाहन से जा टकराई। इस भयंकर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 ती हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
कब और कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, ये भंयकर हादसा बुधवार की सुबह फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में करीब 4:30 बजे हुआ। श्रद्धालुओं से भरी कार महाकुंभ से स्नान कर प्रयागराज से दिल्ली लौट रही थी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक को झपकी आ गई थी जिस वजह से ये एक्सीडेंट हुआ। कार और खड़े वाहन की टक्कर इतनी भीषण थी की कार के चिथड़े उड़ गए।
यह भी पढ़ें: ‘मेरा कत्ल हुआ मां…इंसाफ दिलाओ’, मृत विवाहिता ने ऐसे पकड़वाया ‘कातिल पति’
तीन लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम
कार और खड़े वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना नसीरपुर क्षेत्रान्तर्गत एक्सप्रेस-वे पर एक कार आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा जाने पर पुलिस द्वारा तत्काल घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाने व मौके पर ही मृत हुए 03 शवों को PM हेतु मोर्चरी भेजकर की जा रही कार्यवाही में ASP ग्रामीण द्वारा दी गयी बाइट @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/xiuiHgyVYR
— Firozabad Police (@firozabadpolice) February 19, 2025
पीड़िता ने बताया एक्सीडेंट का सच
इस हादसे में घायल महिला रूपा देवी ने बताया कि वो प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे कि तभी कार चालक को नींद की झपकी लग गई। जिस वजह से गाड़ी सामने खड़े वाहन से जा भिड़ी। उन्होंने कहा कि हमें कुछ समझ नहीं आया कि ये हुआ क्या है।
मृतकों और घायलों की पहचान
जिन तीन लोगों की मौत हुई है उसमें 35 साल के कुणाल, 45 साल के रंजीत और 20 साल की प्रेमलता कुमारी थे। वहीं घायलों में 23 साल के माधव, 40 साल की रूपा देवी और 40 साल की रीता देवी हैं। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश भी कर रही है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का एक्सीडेंट, रायपुर के 22 यात्री मौत को छूकर लौटे