All India Maharishi Valmiki Sadhu Akhara Parishad (पंकज चौधरी, प्रयागराज): दिल्ली में चुनाव पांच फरवरी को होने हैं और ऐसे में महाकुंभ प्रयागराज से दिल्ली चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखड़ा परिषद से भाजपा के सुर में सुर मिलाकर आवाज उठाई गई है। जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा वाल्मीकि समाज पर विवादित टिप्पणी करने के बाद भाजपा ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लेते हुए दिल्ली के प्रसिद्ध तालकटोरा स्टेडियम का नाम भगवान वाल्मीकि जी के नाम से रखने का ऐलान किया है।
अगर भाजपा दिल्ली की सत्ता में आती है तो तालकटोरा का नाम भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर रखा जाएगा। जहां दिल्ली में कुछ ही दिन पूर्व वाल्मीकि समाज द्वारा दिल्ली में विरोध प्रदर्शन भी आप के खिलाफ किया गया था। वहीं, भाजपा के पूर्व सांसद और दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवेश वर्मा ने भी ऐलान कर दिया था कि सत्ता में आते ही पहली बैठक में यह फैसला लिया जाएगा।
भाजपा का समर्थन किया
वहीं, महाकुंभ से अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद ने बीजेपी के तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर वाल्मीकि स्टेडियम रखने की बात का पुरजोर समर्थन किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल दिया जाएगा। इस पर खुशी जाहिर कर भाजपा का समर्थन किया गया है।
वाल्मीकि समाज बीजेपी के साथ- अखाड़ा परिषद के महामंत्री
अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद ने आध्यात्मिक साधना केंद्र अन्य क्षेत्र पंडाल सेक्टर 17 पश्चिम पटरी संगम लोवर मार्ग प्रयागराज महाकुंभ में एक बैठक कर वाल्मीकि समाज के महामंडलेश्वर बाल योगी स्वामी प्रकट नाथ महाराज ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि वाल्मीकि के नाम से रखे जाने का स्वागत किया गया है।
जिस तरह बीजेपी के लोग पिछड़े अल्पसंख्यक लोगों को बराबरी से सम्मान देने का काम कर रहे हैं, उससे ही देश का विकास होगा। अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने बीजेपी के इस कदम को सराहनीय कदम बताया है और कहा कि वाल्मीकि समाज बीजेपी के साथ है।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में पहुंचे भूटान के राजा; CM योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी, किया पूजा पाठ