---विज्ञापन---

प्रयागराज के इन पकवानों की महक बढ़ा देगी भूख, महाकुंभ में जा रहे हैं तो यहां करें ट्राय

Prayagraj Viral Foods: महाकुंभ के लिए लाखों लोग प्रयागराज जा रहे हैं। अगर आप भी प्लान बना रहे हैं तो इस दौरान प्रयागराज की लजीज पकवानों की सबसे पुरानी दुकानों पर जा सकते हैं।

Edited By : Shabnaz | Updated: Jan 13, 2025 10:19
Share :
Prayagraj Viral Foods
Photo Credit- Meta AI

Prayagraj Viral Foods: 13 जनवरी यानी आज से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। इस दौरान देशभर से लोग अपने काम छोड़कर महाकुंभ में शामिल होने के लिए आते हैं। प्रयागराज में महाकुंभ के बहाने और भी बहुत सी जगह हैं जहां पर आप घूम सकते हैं और प्रयागराज के जायके का मजा ले सकते हैं। आज आपको बताएंगे ऐसी कुछ फेमस दुकानों के बारे में जहां पर लोग दूर-दूर से उनके व्यंजन का स्वाद लेने के लिए आते हैं। अगर आप भी महाकुंभ के लिए जा रहे हैं तो इन दुकानों में एक बार जा सकते हैं।

नेतराम की कचौड़ी

प्रयागराज की सबसे मशहूर कचौड़ी की दुकान नेतराम मूलचंद की है। जो लगभग 167 साल पुरानी कही जाती है। यहां पर बनी कचौड़ियों की खासियत यह है कि इनको देसी घी में बनाया जाता है। इसके अंदर उड़द दाल के मसाले की स्टफिंग होती है। यहां पर पूड़ी और जलेबी का कॉम्बिनेशन बहुत ही अलग स्वाद देता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कोहरे के बीच महाकुंभ शुरू, पहले शाही स्नान के लिए जुटे लाखों श्रद्धालु, CM योगी का भी खास संदेश

राजाराम की लस्सी

बेहतरीन लस्सी पीनी है तो राजाराम लस्सी वाले की दुकान पर जा सकते हैं। यह छोटी सी दुकान करीब सवा सौ साल पुरानी है। कहा जाता है कि जब से यह दुकान खुली है तभी से इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

निराला चाट

चाट की यह दुकान प्रयागराज की सबसे पुरानी दुकानों में शामिल है। जहां पर दूर-दूर से लोग चाट का स्वाद लेने के लिए आते हैं। इनका स्वाद भी बाकी से अलग होता है क्योंकि यहां पर फूड आइटम देसी घी में बनाए जाते हैं। चाट के अलावा इन दुकान पर फुल्की, दही सौंठ के बताशे भी मिलते हैं।

गुलाब जामुन

प्रयागराज में हीरा हलवाई के नाम से एक छोटी सी मिठाई की दुकान है, जहां पर गुलाब जामुन मिलता है। मिठाई के शौकीन लोगों के लिए यह दुकान सबसे बेहतरीन ऑप्शन होगा। यहां पर गुलाब जामुन को देसी घी के साथ एक अलग टेस्ट दिया जाता है।

छोले समोसे

प्रयागराज की ट्रिप को छोले समोसे खाए बिना अधूरा कहा जाता है। इसको मसालेदार आलू-मटर की फिलिंग करके एकदम कुरकुरा बनाया जाता है। जिसको मसालेदार छोले, चटनी, कटे प्याज, धनिया पत्ते, सेव और अनार के दाने से सजाकर दिया जाता है। प्रयागराज में छोले समोसे अच्छा स्ट्रीट फूड कहा जाता है।

ये भी पढ़ें: Special Train: महाकुंभ 2025 के लिए आज चलेंगी 20 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Jan 13, 2025 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें