Maha Kumbh 2025: एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स का भारत दौरा काफी सुर्खियों में रहा। उन्होंने महाकुंभ 2025 में शिरकत करके सबको चौंका दिया। इस दौरान उनको कमला नाम दिया गया। उनका भारत आना भी सुर्खियों की वजह बना, तो उनके जाने से भी 93 साल पुराना एक रिकॉर्ड टूट गया है। दरअसल, वह महाकुंभ मेले में भाग लेने के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट से भूटान एयरवेज के प्लेन में भूटान लौटीं। इस एयरपोर्ट पर पिछले 93 सालों में यह पहली इंटरनेशनल फ्लाइट थी।
93 साल में पहली इंटरनेशनल फ्लाइट
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स के भूटान जाने से एक नया रिकॉर्ड टूट गया है। इस दौरान, लॉरेन को लेने के लिए भूटान एयरवेज का एक विमान प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरा। इसमें ही लॉरेन पॉवेल जॉब्स भूटान लौट गई। यह प्रयागराज की 93 सालों में पहली इंटरनेशनल फ्लाइट थी। आपको बता दें कि 1911 में, हेनरी पिकेट ने भारत में घरेलू वाणिज्यिक विमानन (Domestic Commercial Aviation) की शुरुआत की। इसके बाद 1931 में इलाहाबाद एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया। यह भारत के पहले इंटरनेशनल एयरपोर्ट में से एक था। यहां से 1932 तक लंदन के लिए उड़ानें होती रहीं।
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: IRCTC की खास सर्विसेज पर मिल रहे ये शानदार ऑफर, यहां करें चेक
स्टीव जॉब्स का लेटर हुआ था वायरल
महाकुंभ के बीच स्टीव जॉब्स का एक लेटर काफी चर्चा में आया, जिसमें उन्होंने महाकुंभ का जिक्र किया था। यह लेटर उन्होंने 2 फरवरी 1974 को अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को लिखा था। लेटर में उन्होंने कुंभ में शामिल होने की इच्छा जताते हुए कहा था कि मैं कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं, जो अप्रैल में शुरू होता है। मैं मार्च में किसी समय वहां जाऊंगा। इस लेटर को देखते हुए कहा जा रहा था कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स अपने पति की कुंभ मेले में आने की इच्छा को पूरा करने आई हैं।
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने संगम में लगाई डुबकी, मंत्रिमंडल ने भी किया पवित्र स्नान