---विज्ञापन---

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए 6 रंग के ई-पास, जानें हर कैटेगरी का कोटा और आवेदन का तरीका

Maha Kumbh E-pass: महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेला प्रशासन कई कदम उठा रहा है। उनमें से एक व्यवस्था है ई-पास। सुरक्षा के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। आइये जानते हैं ई-पास की कैटेगरी और आवेदन करने का तरीका।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 4, 2025 10:04
Share :
Maha Kumbh 2025 E- Pass
Maha Kumbh 2025 E- Pass

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए गए हैं। सीएम योगी के निर्देश पर श्रद्धालुओें की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंताजाम किए गए हैं। ई-पास जारी करने के लिए कैटेगरी के आधार पर कोटे का निर्धारण किया जा रहा है। वहीं विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए भी अलग-अलग राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के इंतजाम किए जा रहे हैं।

वीआईपी, विदेशी राजदूत, विदेशी नागरिक और अप्रवासी भारतीयों, केद्र और राज्य सरकार से जुड़े विभिन्न विभागों के लिए सफेद रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है। अखाड़ों और संस्थाओं को केसरिया रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है। पुलिस के लिए नीला, मीडिया को आसमानी, आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए तैनात लोगों को लाल रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 150 रुपये में 5 स्टार होटल का मजा, जानें सिंगल से लेकर कपल स्लीपिंग पॉड की कीमत और खासियत

ऐसे करना होगा आवेदन

इन वाहनों के पास के लिए आवेदक को व्यक्तिगत विवरण, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस की सेल्फ अटेस्टेड फोटो काॅपी देनी होगी। यह पास यूपीडेस्को की ओर से काम करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों की ओर से अस्थायी मेला पुलिस बल पर बने मेला पुलिस कार्यालय को दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा इंतजाम

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया है कि देश दुनिया के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेला प्राधिकरण की ओर से सभी सेक्टर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहनों के पास के लिए कैटेगरी के आधार पर कोटा निर्धारित किया गया है। वहीं वाहन पास के अनुमोदन के लिए प्रत्येक विभाग के स्तर से नोडल अधिकारी नामित किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का बिहार से अनोखा रिश्ता! जानें कनेक्शन और असुरों को कैसे देवताओं ने दिया था चकमा?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 04, 2025 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें