अजीत सिंह, गोरखपुर
Gorakhpur District Jail 1911 prisoners took a dip in Gangajal: प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ चल रहा है, अब तक 1 करोड़ से अधिक लोग यहां आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अब गोरखपुर जिला जेल के कैदी पवित्र गंगाजल से स्नान कर सकेंगे। दरअसल, जिला जेल में बंद 1911 कैदियों की डिमांड पर जिला जेलर और जेल अधीक्षक ने महाकुंभ प्रयागराज से गंगाजल मंगवाकर जिला कारागार के कैदियों को स्नान कराने का निर्णय लिया है।
दरअसल, प्रयागराज से गंगाजल मंगवाकर कैदियों के स्नान करने वाले टंकी में डाल दिया जाएगा, जिससे कैदी पवित्र महाकुंभ से आए गंगाजल से स्नान करेंगे और पुण्य प्राप्त कर सकेंगे। इस बारे में जेल अधीक्षक बी के पांडे ने बताया कि कैदियों ने गंगाजल मंगवाने की मांग की थी। कैदियों की डिमांड थी कि सब महाकुंभ में नहा रहे हैं हम जेल में हैं इस वजह से हम प्रयागराज जाकर नहा नहीं सकते। ऐसे में महाकुंभ से गंगाजल मंगवाया जाए।
जिला जेल पहुंचा पवित्र जल, 2 पुलिसकर्मी गए थे महाकुंभ
जेल अधिकारियों के अनुसार महाकुंभ से गंगाजल मंगवाया लिया गया है। आज सुबह ही पवित्र जल जिला जेल पहुंचा है। उन्होंने बताया कि जेल के दो पुलिसकर्मी प्रयागराज गए थे जो वहां से गंगाजल लेकर जिला जेल गोरखपुर पहुंचे हैं। अब इस गंगाजल को कैदियों के स्नान करने वाले टंकी में डालकर गंगाजल से स्नान करवाया जाएगा जिससे कैदियों को जेल में रहते हुए भी पूण्य की प्राप्ति हो सके।
आज महाकुंभ में लगी थी आग
जानकारी के अनुसार महाकुंभ मेला परिसर में आज दोपहर एक बार फिर आग लग गई थी। यहां सेक्टर-8 में श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में आग लगी। आग में 4 टैंट जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार आग में कोई घायल नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चला है।
ये भी पढ़ें: News Delhi Stampede: सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल, याचिकाकर्ता ने की ये 5 उपाय करने की मांग