Prayagraj Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारी अंतिम चरण पर है। इस बीच महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ी सौगात दी है। यूपी के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए सरकारी बसें चलेंगी और लोग संगम में डूबकी लगाएंगे। इसे लेकर यूपी के परिवहन विभाग ने भी तैयारी कर ली है। आइए जानते हैं कि सीएम योगी ने और क्या दिए निर्देश?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और रोडवेज की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ के दौरान सभी जिलों से प्रयागराज के लिए बसों का संचालन किया जाए। साथ ही महाकुंभ मेले में आने-जाने वाली बसों की टाइम टेबल लिस्ट का व्यापाक रूप से प्रचार प्रसार कराया जाए। प्रमुख स्नान और त्योहारों के अतिरिक्त भी बसें चलाई जाएं। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो।
यह भी पढे़ं : ‘खुद को निष्पापी मानते हैं तो…’, चंद्रशेखर आजाद के बयान पर भड़के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, दी ये सलाह
शराब का सेवन न करें बस ड्राइवर और कंडक्टर : सीएम योगी
सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि रोडवेज बसों का कोई भी ड्राइवर या कंडक्टर शराब का सेवन न करें। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस वाले न तो ज्यादा किराया वसूले और न ही बसों में ओवरलोडिंग करे, यह भी सुनिश्चित हो। आपको बता दें कि यूपी रोडवेज ने महाकुंभ मेले के लिए 7000 बसें चलाने की तैयारी की हैं। साथ ही 550 शटल बसें भी दौड़ेंगी।
यह भी पढे़ं : Mahakumbh में सबसे पापुलर जंगम साधू कौन? जिन्हें ‘शिव के पुरोहित’ मानते हैं लोग
13 जनवरी से होगा महाकुंभ का शुभारंभ
आपको बता दें कि प्रयागराज में दो दिन बाद 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ होगा, जिसका समापन महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को होगा। इस महाकुंभ के मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुएं एकत्रित होंगे। 12 साल के बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है।