यूपी के मुरादाबाद में एक मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात में अजीब वाख्या घटा है। 8वीं कक्षा में दाखिला देने से पहले 13 साल की लड़की से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा गया। माता पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में कराई। पुलिस ने प्रधानाचार्य रहनुमा, एडमिशन सेल के प्रभारी मो. शाहजहां और अन्य स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामले में मौलाना ने बताया कि मैं सैल्यूट करता हूं उस फैमिली को जिसने हिम्मत दिखाई इस एक्शन के लिए वरना कोई भी शख्स अपनी औलाद को बदनाम नहीं होने देता है। स्कूल मैनेज मदरसा मैनेजमेंट और इस फैमिली के बीच में जो इखलाफ है प्रशासन उसकी गहनता से जांच करे। इसके पीछे क्या मामला है? इतना बड़ा एक्शन क्यों हुआ? इसका पर्दाफाश होना चाहिए। किसी भी बच्ची से ये सर्टिफिकेट मांग लेना और उसके मां-बाप से मांग लेना। पूरे देश की बच्चियों को अपमानित करना है। मांग की है कि मैं महिला आयोग से प्रदेश की और देश की महिला आयोग से मांग करता हूं कि इसकी गहनता से जांच करें और इसके खिलाफ जो भी कार्रवाई हो, वो करें।
पूरा मामला समझने के लिए देखिए पूरा वीडियो….








