---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘कांवड़ियों के वेश में गुंडे, माफिया, अपराधी हैं’, स्वामी प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर सियासत गर्म है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम यूपी में कांवड़ियों पर फूल बरसाए और व्यवस्था की निगरानी के सख्त निर्देश दिए। वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने यात्रा में अराजक तत्वों की घुसपैठ का आरोप लगाते हुए कहा कि भोले बाबा के भक्त हिंसक कैसे हो सकते हैं? वहीं योगी ने भी साफ किया कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी, उनके वीडियो रिकॉर्ड हो रहे हैं और यात्रा के बाद उनके पोस्टर सार्वजनिक किए जाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jul 20, 2025 18:07
Yogi Adityanath
कांवड़ यात्रा पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कांवड़ियों पर फूलों की बारिश कर रहे हैं और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष का कहना है कि कांवड़ियों के वेश में कई अराजक तत्व भी भीड़ में शामिल हैं। अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल उठाया है और कहा है कि भोले बाबा के भक्त इतने हिंसक कैसे हो सकते हैं?

लखनऊ में एक बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये कांवड़िए नहीं हैं क्योंकि इनका आराध्य इतना भोला है कि लोग उन्हें भोले बाबा कहते हैं। तो भोले बाबा का भक्त इतना हिंसक कैसे हो सकता है और इतना बड़ा अपराधी और अराजक तत्व कैसे हो सकता है? वह गुंडा, माफिया, अपराधी कैसे हो सकता है? ये सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे, माफिया, अपराधी हैं। ये कांवड़ियों के वेश में पूरे प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं।

---विज्ञापन---

क्या-क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। SC, ST और OBC लोगों के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है। अभी तक सरकार नौकरियों में ही भेदभाव करती थी, लेकिन अब विश्वविद्यालयों में भी प्रदेश के लिए भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले जिस तरह एक समाज को शिक्षा से वंचित किया गया था, उसी तरह आज भी शिक्षा से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद किए जा रहे हैं।

कांवड़ियों पर बरसाए फूल, दी सख्त चेतावनी

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गए और कांवड़ियों पर फूल बरसाए, साथ ही हुड़दंग करने वाले कांवड़ियों को सख्त चेतावनी भी दी। सीएम ने कहा कि सरकार व धार्मिक संगठनों द्वारा व्यवस्था की गई है जिससे किसी श्रद्धालु को कष्ट न हो। सुरक्षा से जुड़ा कोई मुद्दा न बने, यातायात से जुड़ी कोई समस्या न हो — इसके लिए जगह-जगह पंडाल लगाकर स्वागत की व्यवस्था की गई है।

---विज्ञापन---


सीएम योगी ने कहा कि हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि इस उत्साह और उमंग को भंग करने के लिए कुछ तत्व लगातार प्रयास कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश हो रही है, ऐसे में ज़रूरत है कि जो लोग कांवड़ के वेश में उपद्रवी हैं, उन्हें बेनकाब करें और उन्हें अपने पास से भगाएं या प्रशासन को इसकी सूचना दें। सीएम योगी ने सभी भक्तों से अपील की है कि कानून को अपने हाथ में लेने की बजाय पुलिस को सूचना दें। कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वालों के सीसीटीवी वीडियो हमारे पास हैं। यात्रा खत्म होने के बाद उनके पोस्टर लगवाए जाएंगे और उन पर कार्रवाई की जाएगी।

First published on: Jul 20, 2025 06:07 PM

संबंधित खबरें