मानस श्रीवास्तव/लखनऊ
हम भी भारतीय हैं, फिर हमारे साथ ऐसा सलूक क्यों? यह सवाल है कश्मीरी युवकों का, जो परिवार का पेट पालने के लिए उत्तर प्रदेश के राजधानी नगर लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेचने आए थे। आरोप है कि लखनऊ नगर निगम की टीम ने इन युवकों के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि इनका सामान भी सड़क पर फेंक दिया। अब इसी हरकत के खिलाफ आवाज उठा कश्मीरी युवक इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
सामान छीनने का विरोध किया तो की गई मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में रविवार को ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले कश्मीरी युवकों के साथ नगर निगम की टीम ने बदसलूकी की है। इन युवकों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की टीम ने इनका सामान छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर इनके साथ मारपीट की गई और इसके माल छीनकर उसे सड़क पर फेंक दिया गया। इन युवकों का कहना है कि आज उनके साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। अक्सर उनके या उनके जैसे कश्मीरी मूल के दूसरे लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: मौसी ने भांजे को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला, पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पीड़ित बोले-पहली बार नहीं हुआ है ऐसा
पीड़ितों का कहना है कि वो दो पैसे कमाकर अपना परिवार पालने के लिए देश के विभिन्न हिस्साें में आते हैं, लेकिन कहीं न कहीं नगर निगम की टीम या कुछ धर्मांध लोग उनके साथ अभद्रता कर ही डालते हैं। समझ में नहीं आता कि हम भी भारतीय हैं फिर हमारे साथ ऐसा सलूक क्यों किया जाता है। हालांकि मौके से सामने आई तस्वीरों में सड़क पर ड्राईफ्रूट्स बिखरे साफ नजर आ रहे हैं। साथ ही हंगामे के चलते यहां लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी, वहीं पुलिस भी पहुंच गई थी।
यह भी पढ़ें: पति, सास-ससुर और दो साल की बच्ची को भी दिया सायनाइड, पढ़िए केरल की जॉली जोसेफ की कहानी