---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

लखनऊ में मैगी पार्टी गैंग का हुआ खुलासा, 7 गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

लखनऊ में पुलिस ने 'मैगी पार्टी गैंग' का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। गैंग के सदस्य घरों में चोरी कर वहीं मैगी बनाकर पार्टी की थी। पूछताछ में पता चला कि महिला आरोपी काम की तलाश के बहाने घरों की रेकी करती थी और पूरी जानकारी गैंग को देती थी। पढ़ें लखनऊ से मनोज पांडे की रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 20, 2025 22:40
Lucknow Police
लखनऊ पुलिस ने मैगी गैंग को पकड़ा (फोटो सोर्स- Lucknow Police)

Lucknow Police: लखनऊ पुलिस ने मैगी पार्टी गैंग के सरगना समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। ये सभी मिलकर चोरी की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। इसी बीच पुलिस को इन चोरों के बारे में खुफिया जानकारी मिली, तो पुलिस ने धावा बोल दिया। एक आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी।

पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में बुधवार को चोरी के दौरान साथियों के साथ मैगी पार्टी करने वाले चोर गैंग में हड़कंप मच गया था। शातिर चोरों के इस गैंग के 7 आरोपियों को पकड़ने के लिए जब पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सरगना के पैर में गोली लगी जिसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी का सामान बरामद हुआ।

---विज्ञापन---

इस घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं। पुलिस लगातार गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि कुकरेल बांध के पास आठ संदिग्ध व्यक्ति जेवर और पैसे लेकर बैठे हैं। पुलिस ने मौके से 7 युवक और एक महिला को पकड़ा। एक आरोपी ने भागने की कोशिश की और फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।

मुख्य आरोपी पर दर्ज हैं 11 मुकदमे

पूछताछ में उसने अपना नाम हिमांशु थारू उर्फ संजू बाबा बताया। वह तेलीबाग के पुराना नटखेड़ा के पास रहता है। घायल हिमांशु थारू के खिलाफ 11 मुकदमे, आकाश के खिलाफ 5, रिंकू कनौजिया के खिलाफ 3, रोहन कश्यप के खिलाफ 1, विकास जायसवाल और विकास यादव के खिलाफ 1-1 मामला दर्ज है। रोहित और मानसी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

---विज्ञापन---

 


डीसीपी शशांक सिंह के अनुसार, हिमांशु, आकाश, रिंकू और रोहन की मुलाकात जेल में हुई थी। इसके बाद इन लोगों ने चोरी का गैंग बना लिया। ये लोग घरों में चोरी के साथ-साथ वाहन चोरी भी करते थे। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इंदिरा नगर के सी ब्लॉक में भूपाल सिंह के घर में चोरी की थी। उन्होंने यह भी कबूल किया कि चोरी के दौरान घर में मैगी बनाकर पार्टी की थी।

महिला करती थी रेकी

पूछताछ में यह भी सामने आया कि गैंग में शामिल महिला मानसी काम तलाशने के बहाने घरों की रेकी करती थी। इसके बाद वह अपने साथियों आकाश यादव, हिमांशु थारू उर्फ संजू बाबा, विकास जायसवाल, रिंकू कनौजिया और रोहन कश्यप को जानकारी देती थी। फिर यह गिरोह मिलकर चोरी करता और सामान आपस में बांट लेता था। पुलिस ने इनके पास से 50 ग्राम सोने के जेवर, 250 ग्राम चांदी, ₹2.60 लाख नकद, चोरी में इस्तेमाल की गई दो स्कूटी और अन्य सामान बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : राजा मर्डर केस में कौन है अलका? मां बोली – सच निकली ज्योतिषी की बात

बता दें कि इंदिरा नगर के सी ब्लॉक, मकान नंबर 499 में बैंक के रिटायर्ड अधिकारी भूपाल सिंह बसेरा के घर उस वक्त चोरी हुई थी, जब वह घर पर नहीं थे। पड़ोसी दीपा बिष्ट ने फोन करके भूपाल सिंह को घर में चोरी की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई, तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था, गहने और नकदी गायब थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि घर के बेड पर एक प्लेट में मैगी मिली। किचन में जाकर देखा गया तो पता चला कि चोरों ने मैगी बनाकर बेडरूम में खाई थी। पहले गैंग ने घर की रेकी की थी और फिर उसे निशाना बनाया।

First published on: Jun 20, 2025 10:30 PM

संबंधित खबरें