Uttar Pradesh Viral News (मनोज पाण्डेय, लखनऊ): लखनऊ के सरोजनी नगर पुलिस ने एक युवती को पुलिस की वर्दी पहनकर रील बनाने के आरोप में अरेस्ट किया है। गश्त कर रहे दरोगा अंकित कुमार बालियान ने युवती को मौके पर पकड़कर पूछताछ की है, जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। सरोजनी नगर थाने में तैनात दरोगा अंकित कुमार बालियान ने बताया कि बीते मंगलवार शाम अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी लखनऊ एयरपोर्ट क्षेत्र लक्ष्मण चौक से कुछ दूरी पर एक युवती पुलिस की वर्दी पहने पीठ पर एक बैग लिए खड़ी हुई नजर आई, जो देखने से संदिग्ध लगी। दरोगा ने रुक कर उससे किस थाने में पोस्टिंग है पूछा तो वह कुछ नहीं बता सकी बल्कि सकपका गई चुप रही।
शौक में पहनी पुलिस की वर्दी
दोबारा उससे पूछताछ की तब उसने बताया कि वो पुलिस में नहीं है केवल सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए शौक में पुलिस की वर्दी पहनी है, इस पर दरोगा अंकित बालियान के साथ मौजूद दो महिला सिपाहियों ने उसकी तलाशी लेते हुए पूछताछ की तो युवती ने अपना नाम नीतू चौहान बताया जो अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत बनकटा बुजुर्ग गांव की निवासी है।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj Sangam का पानी नहाने लायक है या नहीं? जानें उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का जवाब
युवती के पास से पुलिस को मिला ये सामान
युवती के पास से पुलिस को उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा शोल्डर बैज, दो स्टार, खाकी जैकेट, खाकी पैंट, खाकी मोजे, काले जूते, पुलिस वर्दी में उसकी पासपोर्ट साइज फोटो मिली है। बैग की तलाशी लेने पर यूपी पुलिस की चमड़े की बेल्ट, खाकी रंग का पिस्टल होल्स्टर, यूपी पुलिस की बैरेट कैप, गर्मी की वर्दी जिसमें यूपी पुलिस का मोनोग्राम और नेम प्लेट लगी थी सहित और भी कुछ सामान मिला है।
युवती को भेजा जेल
युवती ने पूछताछ में बताया कि वो पुलिस में नहीं बल्कि शौक के लिए पुलिस की वर्दी पहनी है, इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सरोजिनी नगर थाने लाया जिसके बाद दरोगा अंकित बालियान ने युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर उसे जेल भेज दिया।