Lucknow Airport Gold Recovered: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी से कस्टम अधिकारियों ने 800 ग्राम सोना रिकवर किया है। सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कस्टम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आरोपी यूएई के शारजाह से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-1424) से लौटा था। आरोपी की चाल देखने के बाद कस्टम अधिकारियों को शक हो गया। जिसके बाद आरोपी की तलाशी ली गई। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोना लाया है। आरोपी ने सोने का पेस्ट बनाकर इसे अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया था। जिसके बाद आरोपी से लगभग 803 ग्राम सोना रिकवर किया गया। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सोने की कीमत 59.43 लाख रुपये है।
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
लखनऊ एयरपोर्ट पर इससे पहले भी कस्टम अधिकारी कई बार सोना बरामद कर चुके हैं। पिछले साल अक्टूबर में एक शख्स को अरेस्ट किया गया था। यह शख्स अपने प्राइवेट पार्ट में 601 ग्राम सोना छिपाकर लाया था। दुबई से लौटे इस व्यक्ति की तलाशी अधिकारियों ने शक होने पर ली थी। एक नजर में तो कस्टम को आरोपी से कुछ नहीं मिला था। लेकिन बाद में उसको एक्सरे से गुजारा गया था। जिसके बाद उसके पास सोना होने की पुष्टि हुई थी। व्यक्ति अपने मलाशय में सोने का पेस्ट छिपाकर लाया था। जिसके बाद तस्करी का तरीका देख अधिकारी भी चौंक गए थे। इस सोने की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 37 लाख रुपये आंकी गई थी।