---विज्ञापन---

लखनऊ के रिटायर्ड जज की बेटी 10वीं मंजिल से गिरी, पिता बोले-हत्या, दामाद का दावा-सुसाइड

Lucknow Crime News: यूपी राजधानी लखनऊ में रिटायर्ड एडीजे की बेटी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद एडीजे ने दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 7, 2024 11:44
Share :
Lucknow Retired Judge Daughter Murdered
Lucknow Retired Judge Daughter Murdered

Lucknow Retired Judge Daughter Murdered: लखनऊ के वृंदावन काॅलोनी स्थित अरावली अपार्टमेंट की 10 मंजिल से गिरकर रिटायर्ड एडीजे की बेटी की मौत हो गई। उनके नाती ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से नाना को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद रिटायर्ड जज पत्नी के साथ अरावली अर्पाटमेंट पहुंचे तो हादसे की जानकारी हुई। वहां पर बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा था। मामले में रिटायर्ड जज ने दामाद के खिलाफ बेटी को नीचे फेंक कर हत्या का मामला दर्ज कराया है।

मामले में पति ने पुलिस को बताया कि प्रीती मानसिक रूप से बीमार थी, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। गोमतीनगर विशेषखंड निवासी एसपी तिवारी साल 2011 में एडीजे के पद से रिटायर हुए। उनकी बेटी प्रीती की शादी अरावली अपार्टमेंट में रहने वाले रवींद्र कुमार द्विवेदी से हुई थी। रवींद्र पीएनबी में लाॅ ऑफिसर है। एसपी तिवारी ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे उनके नाती ने फोन कर बताया कि मम्मी की मौत हो गई है। इसके बाद एसपी तिवारी पत्नी के साथ अरावली अपार्टमेंट पहुंचे। जहां प्रीती का शव फर्श पर पड़ा था। वहीं दामाद रवींद्र कुमार परिसर में ही घूम रहा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भिड़े विधायक, हाथापाई; 370 के मुद्दे पर BJP-NC आमने-सामने

लोन चुकाने के लिए मांग रहे था पैसा

एसपी तिवारी ने बताया कि मंगलवार को भी प्रीती का फोन आया था, वह घबराई हुई थी। पूछने पर कहा कि रवींद्र ने फ्लैट के लिए 80 लाख का लोन लिया हुआ है। जिसे चुकाने के वे पैसे मांग रहे हैं। कह रहे हैं कि गोमतीनगर वाला मकान बेच दो। बेटी की काॅल आने पर एसपी तिवारी अपार्टमेंट पहुंचे लेकिन एडीजे ने गाली देते हुए घर में नहीं घुसने दिया।

---विज्ञापन---

मानसिक तौर पर परेशान थी प्रीती

बेटी कई दिनों से परेशान थी। रवींद्र अक्सर उसे मारता था। बुधवार को भी पिटाई के बाद प्रीती को दसवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। वहीं पति ने मामले में कहा कि प्रीती मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। हालत में सुधार नहीं हुआ। बुधवार को उसने 10वीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी कर ली। मामले में पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणाों का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ेंः IPS सुमित कुमार कौन? जिन्होंने प्रमोशन के बदले मांगी आबरू, CM ने शुरू कराई जांच

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 07, 2024 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें