गाजियाबाद की लोनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 468 करोड रुपए की लागत से विकास कार्य कराया जाएगा इसके लिए नगर पालिका की बोर्ड बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर भी मोहर लगी है बैठक के दौरान सभी सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याएं सामने रखी और उन समस्याओं पर चर्चा की गई। बोर्ड बैठक के दौरान 14 प्रस्ताव पर सहमति बनी है जिनके लिए 468 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
468 करोड रुपए से होगा विकास कार्य
लोनी नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक नगर पालिका अध्यक्ष रंजीत धामा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जल निकासी की समस्या, शुद्ध पेयजल, इंटरलॉकिंग कार्य, सड़कों के निर्माण का कार्य और नगर में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर चर्चा की गई। काफी चर्चा और सभी से सुझाव सुनने के बाद 468 करोड रुपए से क्षेत्र में विकास कराए जाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। बैठक के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी समेत अन्य अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे।
इन प्रस्ताव पर लगी मुहर
बैठक में 14 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। जिनमे बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए भूमि स्वीकृत की गई। सभी वार्डों में प्रकाश व्यवस्था के लिए सो स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति, प्रत्येक वार्ड के मुख्य चौराहा पर हाई मास्क लाइट लगाने की स्वीकृति, उपवन योजना की स्वीकृति, नगर के सभी तिराहों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की स्वीकृति, खाली पड़ी सरकारी जमीन पर सामुदायिक भवन बनाने की स्वीकृति, श्मशान घाट और कब्रिस्तान की चारदीवारी करने की स्वीकृति सहित 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।