Akhilesh Kumar Statement Over Alliance (अशोक कुमार तिवारी, लखनऊ): समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर बेशक अभी तक सीटों का बंटवारा तय न हो पाया हो, लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में जीत का गठबंधन होगा।
दरअसल बनारस दौरे पर अखिलेश यादव से यह सवाल पूछा गया कि कांग्रेस 20 सीटों की मांग कर रही है और समाजवादी पार्टी के पास केवल 11 सीटें ही हैं तो अखिलेश ने साफ कह दिया कि यहां जीत का गठबंधन है, जो चुनाव जीत सकता है, उसे ही मौका मिलना चाहिए।
प्रदेश में जीत के आधार पर ही गठबंधन होगा। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि चुनावी मैदान में भी वही आए, जो चुनाव जीत सके। आखिर यह भी समझना होगा कि भाजपा जीत के लिए ही समीकरण बना रही है।
समाजवादी पार्टी (#SamajwadiParty) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (#AkhileshYadav) ने जयंत चौधरी (#JayantChaudhary) के एनडीए में शामिल होने के कयासों पर कहा कि भाजपा (#BJP) दलों को तोड़ना जानती है, उसे किसको कब शामिल करना है, कब खरीदना है, सब पता है।
Read:… pic.twitter.com/SBwlsce5kj
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 8, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ होगा एक उम्मीदवार
बनारस लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवारी को लेकर भी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव है, पिछली बार भी हमने उम्मीदवार उतारा था। इस बार भी सबसे बातचीत करके प्रत्याशी उतारेंगे।
मुख्यमंत्री योगी के कौरव पांडव वाले बयान का जवाब दिया
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में कौरव पांडव वाले बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री संविधान से बंधे हैं। उनको ऐसा नहीं कहना चाहिए। अखिलेश ने यह भी कहा कि कौन कौरव हैं? कौन पांडव हैं? यह तय नहीं हुआ है।
अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि कौरवों की संख्या ज्यादा थी और भाजपा खुद को सबसे बड़ी पार्टी कहती है, लेकिन जीत उसी की होगी, जिसके साथ भगवान होगा।
जयंत चौधरी पर क्या बोले अखिलेश यादव?
जयंत चौधरी को लेकर अखिलेश यादव से कई बार सवाल किया गया, लेकिन अखिलेश यादव ने सिर्फ इतना ही कहा कि बातचीत हो जाएगी।