---विज्ञापन---

‘जो जीत सकता है, उसे मिलना ही चाहिए मौका’; SP-कांग्रेस गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव की दोटूक

Samajwadi Party And Congress Alliance: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी को लेकर सवालों के जवाब दिए।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 8, 2024 18:43
Share :
Akhilesh Yadav

Akhilesh Kumar Statement Over Alliance (अशोक कुमार तिवारी, लखनऊ): समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर बेशक अभी तक सीटों का बंटवारा तय न हो पाया हो, लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में जीत का गठबंधन होगा।

दरअसल बनारस दौरे पर अखिलेश यादव से यह सवाल पूछा गया कि कांग्रेस 20 सीटों की मांग कर रही है और समाजवादी पार्टी के पास केवल 11 सीटें ही हैं तो अखिलेश ने साफ कह दिया कि यहां जीत का गठबंधन है, जो चुनाव जीत सकता है, उसे ही मौका मिलना चाहिए।

---विज्ञापन---

प्रदेश में जीत के आधार पर ही गठबंधन होगा। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि चुनावी मैदान में भी वही आए, जो चुनाव जीत सके। आखिर यह भी समझना होगा कि भाजपा जीत के लिए ही समीकरण बना रही है।

 

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ होगा एक उम्मीदवार

बनारस लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवारी को लेकर भी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव है, पिछली बार भी हमने उम्मीदवार उतारा था। इस बार भी सबसे बातचीत करके प्रत्याशी उतारेंगे।

मुख्यमंत्री योगी के कौरव पांडव वाले बयान का जवाब दिया

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में कौरव पांडव वाले बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री संविधान से बंधे हैं। उनको ऐसा नहीं कहना चाहिए। अखिलेश ने यह भी कहा कि कौन कौरव हैं? कौन पांडव हैं? यह तय नहीं हुआ है।

अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि कौरवों की संख्या ज्यादा थी और भाजपा खुद को सबसे बड़ी पार्टी कहती है, लेकिन जीत उसी की होगी, जिसके साथ भगवान होगा।

जयंत चौधरी पर क्या बोले अखिलेश यादव?

जयंत चौधरी को लेकर अखिलेश यादव से कई बार सवाल किया गया, लेकिन अखिलेश यादव ने सिर्फ इतना ही कहा कि बातचीत हो जाएगी।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 08, 2024 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें